सोजत:सेवा भारती प्रकल्प की शिक्षिकाओं को सॉल वितरण।

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत नगर में संचालित समस्त सेवा भारती संस्कार केंद्र प्रकल्प की शिक्षिकाओं को एक भामाशाह द्वारा सॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्कार केंद्रों में सेवाएं दे रही शिक्षिकाएं खुश्बू सामरिया, रिंकू सामरिया, कैलाश देवी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में सेवा भारती जिला प्रभारी अमर सिंह राठौड़, सोजत खंड संयोजक कालु राम देवड़ा, सोजत प्रमुख विनोद परिहार, संस्कार केंद्र शिक्षक प्रेम चन्द परिहार, बस्ती प्रभारी जगदीश सामरिया सहित संस्कार केंद्रों के बच्चे भी उपस्थित रहे।
अतिथियों ने शिक्षिकाओं के सेवा भाव, समर्पण एवं संस्कार केंद्रों के माध्यम से समाज निर्माण में उनके योगदान की सराहना की। भामाशाह द्वारा किया गया यह सम्मान शिक्षिकाओं के लिए प्रेरणादायक बताया गया।
कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।



