
सोजत | विशेष संवाददाता
पिछले 25 वर्षों से वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा की निष्पक्ष, निर्भीक और जनपक्षधर पत्रकारिता पर जो भरोसा आपने बनाए रखा है, वही भरोसा आज “सोजत न्यूज़” की सबसे बड़ी ताक़त बन चुका है। आमजन की समस्याओं, पीड़ाओं और सवालों को सत्ता के गलियारों तक पहुँचाने का जो सिलसिला वर्षों पहले शुरू हुआ था, वह आज भी उसी संकल्प और ईमानदारी के साथ निरंतर जारी है।
प्रिंट से डिजिटल तक — पत्रकारिता का सशक्त सफ़र
समय बदला, माध्यम बदले, लेकिन पत्रकारिता का मूल उद्देश्य कभी नहीं बदला।
पहले प्रिंट मीडिया, फिर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और अब डिजिटल मीडिया के इस नए दौर में भी “सोजत न्यूज़” जनहित, सच्चाई और जवाबदेही की मशाल को थामे हुए है।
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा के नेतृत्व में “सोजत न्यूज़” ने हमेशा आम आदमी की आवाज़ बनकर भ्रष्टाचार, अव्यवस्थाओं, जनसमस्याओं और प्रशासनिक लापरवाहियों को पूरी मजबूती से उजागर किया है।
हर मुद्दे पर नज़र, हर आवाज़ को मंच
अब सोजत विधानसभा क्षेत्र की
हर छोटी-बड़ी
हर सच्ची
हर जनहित से जुड़ी खबर
सबसे पहले “सोजत न्यूज़” डिजिटल मीडिया पर प्रकाशित की जा रही है, ताकि क्षेत्र की कोई भी समस्या अनसुनी न रहे।
पूरे दिन की ताज़ा खबरें — बिल्कुल फ्री
अपने शहर, ज़िले और पंचायत की
ताज़ा खबरें
जमीनी रिपोर्ट
जनसमस्याओं की पड़ताल
प्रशासनिक गतिविधियाँ
अब दिनभर बिल्कुल फ्री पढ़ें सिर्फ़
🌐 sojatnews.in पर।
सोजत न्यूज़ — सच कहने का दम
“सोजत न्यूज़” केवल एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नहीं, बल्कि
👉 आमजन की आवाज़
👉 सच की ताक़त
👉 जनहित की लड़ाई
है।
✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
आपके साथ, आपके मुद्दों के साथ —
आज भी, कल भी, हमेशा।



