

वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
सोजत (पाली)।
सोजत नगर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। राम मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कथा व्यास गोविंदगिरी महाराज के दर्शन और प्रवचनों के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा स्थल पर पहुंचे। कथा का यह आयोजन धार्मिक, सामाजिक और आध्यात्मिक दृष्टि से क्षेत्र के लिए विशेष महत्व रखता है।
महान संतों और विशिष्ट अतिथियों की रही उपस्थिति
श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन महानिर्वाणी अखाड़े के प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर बीकानेर राजगुरु श्री विशोकानन्द भारती (हरिद्वार) की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। वहीं विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक शर्मा, गुलाबचंद कोठारी, प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा सहित कई प्रमुख नेता, संत और समाजसेवी कथा में शामिल हुए। कथा पंडाल में भक्ति, अनुशासन और श्रद्धा का वातावरण बना रहा।
देश की प्रमुख हस्तियों की संभावित मौजूदगी
आयोजकों के अनुसार आगामी दिनों में इस भव्य आयोजन में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित देश के बड़े नेता और संतों की मौजूदगी भी प्रस्तावित है, जिससे सोजत नगर राष्ट्रीय स्तर पर धार्मिक गतिविधियों का केंद्र बनता नजर आ रहा है।
परिवार की तपस्या से प्रेरित आयोजन
यह सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महेंद्र पुत्र बचानाराम राठौर द्वारा अपने परिवार के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। बताया गया कि महेंद्र राठौर के पिताजी द्वारा चार वर्षों तक उपवास रखकर की गई तपस्या से प्रेरित होकर यह धार्मिक आयोजन किया गया है। आयोजन का उद्देश्य समाज में धर्म, संस्कार और आध्यात्मिक चेतना का प्रसार करना है।
श्रद्धालुओं में उत्साह, नगर में भक्तिमय माहौल
कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, भक्ति मार्ग और जीवन मूल्यों पर गोविंदगिरी महाराज के प्रवचनों ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। सोजत नगर में कथा के चलते भक्तिमय माहौल बना हुआ है और प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो रही है।
समापन तक जारी रहेगा धार्मिक उत्सव
श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन पूरे सात दिनों तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन विभिन्न संतों के सान्निध्य में कथा, भजन और धार्मिक अनुष्ठान होंगे। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।



