सोजत: “बदलता राजस्थान, बढ़ता राजस्थान” यात्रा का सोजत से भव्य शुभारंभ, विकास रथ को हरी झंडी

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत । राजस्थान सरकार के विकासोन्मुखी कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित “बदलता राजस्थान, बढ़ता राजस्थान” यात्रा का ऐतिहासिक शुभारंभ शनिवार को सोजत नगरपालिका परिसर से भव्य समारोह के बीच किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।विकास रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सरकार की उपलब्धियों का जश्न मनाया।
कार्यक्रम में सोजत विधायक शोभा चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। नगरपालिका अध्यक्ष मंजू जुगल किशोर निकुम, उदयपुर संभाग सह-प्रभारी जुगल किशोर निकुम, जिला महामंत्री दिग्विजय सिंह राठौड़, जिला उपाध्यक्ष नरपत राज सोलंकी, श्यामलाल गहलोत, भंवरलाल सेंणचा, विकास रथ के विधानसभा संयोजक राजेंद्र किसान, महावीर अखावत, श्याम सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष राजेश तंवर, जगदीश सिंह राजपुरोहित, बाबूलाल अगलेचा के अलावा नगरपालिका पार्षद राकेश पंवार, महामंत्री हीरालाल कांठेर, तरुण सोलंकी, नरपत सिंह सोढा, दीपक पंवार, गजेन्द्र ओझा, शिवलाल सैन, धीरज नागौरा, जोगेश कुमार जोशी, राकेश खींची, गौतम तंवर समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विधायक शोभा चौहान ने संबोधन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में मात्र दो वर्षों में राजस्थान ने अभूतपूर्व विकास की गति पकड़ ली है। सड़कें, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाए गए हैं। ‘बदलता राजस्थान, बढ़ता राजस्थान’ यात्रा इन उपलब्धियों को गांव-गांव तक पहुंचाएगी। सोजत के कार्यकर्ता इस यात्रा के प्रहरी बनेंगे।” उन्होंने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह यात्रा प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।
जिला महामंत्री दिग्विजय सिंह राठौड़ ने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि “यह यात्रा सरकार के विकास कार्यों का सच्चा आईना है। सोजत विधानसभा ने हमेशा भाजपा को मजबूत आधार दिया है और इस यात्रा को सफल बनाने में अग्रणी भूमिका निभाएगा। प्रत्येक कार्यकर्ता को घर-घर जाकर जनता से जुड़ना होगा।” उन्होंने युवा कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से प्रेरित किया।
कार्यक्रम में हीरालाल सांखला, केली देवी सीरवी, लक्ष्मण सीरवी, गोपीकिशन राठौड़, आकाश बोराणा, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, नरपत सिंह राव,राकेश भटनागर सहित गणमान्य व्यक्तियों ने भव्य स्वागत समारोह के साथ विकास रथ को विधायक शोभा चौहान के द्वारा हरी झंडी दिखाकर नारे लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने विकासरथ को रवाना किया।



