सोजत: खटीक समाज नव युवक मंडल का स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित, शिक्षा और विकास पर हुआ मंथन

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत सिटी। स्थानीय बिलाडिया गेट के बाहर स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में खटीक समाज नव युवक मंडल द्वारा स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि जुगल किशोर निकुंम तथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरपत राज सोलंकी उपस्थित रहे। साथ ही भाजपा महामंत्री राकेश खींची व धीरज नागौरा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि जुगल किशोर निकुंम ने अपने संबोधन में कहा कि शहर में विकास कार्य निरंतर प्रगति पर हैं। हर गली-मोहल्ले में सड़क व नाली निर्माण बिना किसी भेदभाव के कराया जा रहा है। केंद्र व राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है और आगे भी विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
नव युवक मंडल के अध्यक्ष एवं समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष रमेश चांवला ने कहा कि समाज को नई दिशा देने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने तथा शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने विशेष रूप से बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि एक शिक्षित बालिका दो परिवारों का भविष्य उज्ज्वल करती है, जिससे समाज की आने वाली पीढ़ी आधुनिक सोच के साथ आगे बढ़ सके।
कार्यक्रम के दौरान मंडल की ओर से मुख्य अतिथि जुगल किशोर निकुंम व भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरपत राज सोलंकी का साफा व माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मारवाड़ खटीक समाज के अध्यक्ष अशोक खींची, भाजपा महामंत्री राकेश खींची, नव युवक मंडल के पूर्व अध्यक्ष नरपत चांवला, धीरज सामरिया, चंद्रप्रकाश खींची सहित नव युवक मंडल के सभी सदस्य एवं समाजजन उपस्थित रहे।



