अजमेरबड़ी खबर

अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज़ के 814वें उर्स पर पीएम मोदी की ओर से चादर पेश, देश मे अमन-चैन की दुआ कि गयी।

ओमप्रकाश बोराणा के साथ अकरम खान की रिपोर्ट।

अजमेर। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज़ के 814वें सालाना उर्स के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दरगाह शरीफ में चादर पेश की गई। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू प्रधानमंत्री की ओर से भेजी गई चादर लेकर अजमेर पहुंचे और परंपरानुसार चादर पेश की।

चादरपोशी के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बुलंद दरवाजे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश पढ़कर सुनाया। उर्स के मद्देनज़र सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे और दरगाह परिसर सहित आसपास के क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात रहा।

इससे पहले सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि यह चादर प्रधानमंत्री, सरकार और हम सभी की ओर से है। प्रधानमंत्री के संदेश को लेकर उन्होंने कहा कि वे स्वयं उपस्थित हैं और जो वे कहेंगे, वही संदेश होगा।

इधर, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की ओर से भी दरगाह में चादर पेश की गई। यह चादर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद साबिर ने पेश की। दरगाह के खादिम जुहूर बाबा चिश्ती ने उन्हें जियारत कराई। जियारत के बाद अकीदत और एहतराम के साथ चादर दरगाह शरीफ में पेश की गई।

चादरपोशी के दौरान सूफियाना परंपराओं का पालन करते हुए देश में अमन, चैन और खुशहाली की दुआ मांगी गई। उर्स के मौके पर देश-विदेश से आए जायरीनों में भारी उत्साह देखने को मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

AdBlock निष्क्रिय करें

प्रिय उपयोगकर्ता,

कृपया बेहतर अनुभव के लिए अपना AdBlock बंद (Deactivate) करें।

हमारी वेबसाइट को चलाने और आपको मुफ़्त सामग्री प्रदान करने में विज्ञापनों की सहायता होती है।

कृपया AdBlock को बंद करके पेज को रिफ्रेश करें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है।

धन्यवाद! 🙏