श्रीमाली ब्राह्मण समाज के पुरोधा व समाजसेवी राजेंद्र कुमार श्रीमाली (राजू भाई) के आकस्मिक निधन से समाज में शोक की लहर।

वरिष्ठ पत्रकार चेतनजी व्यास के साथ अकरम खान की रिपोर्ट।
श्रीमाली ब्राह्मण समाज के पुरोधा समाज सेवी राजेंद्र कुमार श्रीमाली (राजू भाई का आकस्मिक स्वर्गवास होने पर श्रीमाली ब्राह्मण समाज में शोक की लहर है बीकानेर निवासी श्रीमाली बीकानेर, जोधपुर, पाली में अपने परिचितों में काफी लोकप्रिय थे।
विनम्र स्वभाव के धनी एवं मृदु भाषी श्रीमाली ने केवल धार्मिक एवं आध्यात्मिक प्रवृत्ति से सक्रीय रुप से जुड़े हुए थे बल्कि सामाजिक सरोकारों में भी बढ़-चढ़कर सहयोग करते थे।
उनके निधं पर श्रीमती कांता , बालकीशन – संतोष,सुरेंद्र -,किरण , विजय ,लाल जी हेमलता ,गौरव – हंसा, प्रियांशु, हिमांशु दक्ष संतोष, संदीप,मंजू – राजेश कुमार , अंजु – मनोज कुमार ,अजय-ज्योति श्वेता-पंकज , नीलम विनोद जी, शिखा -अंगद , शिवानी – भाविक शर्मा, मोनाली अन्वीक्षा, अक्षत (राम),भव्या, आरोही, विआन, दिव्यांशु, वंश दवे, योगेश जोशी, चेतन व्यास ने शोक व्यक्त किया ।



