सोजत–गागुड़ा मुख्य मार्ग जर्जर, ग्रामीणों को आवाजाही में हो रही भारी परेशानी।

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। सोजत से गागुड़ा ग्राम को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग इन दिनों बदहाल स्थिति में है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े खड्डे पड़ चुके हैं तथा अधिकांश हिस्सों में डामर पूरी तरह उखड़ चुका है, जिससे आवागमन करना अत्यंत कठिन हो गया है।
यह सड़क सोजत सिटी से गागुड़ा तक जाती है और इसके माध्यम से करीब एक दर्जन गांवों के ग्रामीण प्रतिदिन आवागमन करते हैं। स्कूली बच्चे, मरीज, किसान,व्यापारियों एवं आम राहगीरो को इस जर्जर सड़क के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाने से हादसों की आशंका और बढ़ जाती है।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पिछले तीन-चार वर्षों से लगातार टूटती जा रही है। कई बार प्रशासन को मौखिक व लिखित रूप से ज्ञापन सौंपे गए, लेकिन अब तक स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शीघ्र सड़क की मरम्मत व पुनर्निर्माण की मांग की है, ताकि आमजन को राहत मिल सके।



