सोजत न्यूज़ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा


सोजतसिटी | आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत वार्ड एवं ग्राम सभाओं का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को विधानसभा सोजत के पंचायत मुख्यालय पर इस कार्यक्रम के दौरान मतदाता सूचियों का पठन किया गया और लोगों से दावे व आपत्तियाँ ली गईं।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मासिंगाराम जागिंड ने बताया कि इस सभा का उद्देश्य मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित बनाना है। इस दौरान पात्र व्यक्तियों के मतदाता सूची से संबंधित आवेदन मौके पर ही स्वीकार किए गए। इसके साथ ही, मृत या स्थानांतरित व्यक्तियों को सूची से हटाने का कार्य भी किया जाएगा ताकि सूचियाँ पूरी तरह से अद्यतन और सही रहें।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद पाली, मुकेश चौधरी ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और मतदाताओं को ऑनलाइन एप्स और वेब पोर्टल का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि मतदाता जागरूक बनें और ‘वोटर हेल्पलाइन’ ऐप और ‘वोटर पोर्टल’ का अधिक से अधिक उपयोग करें, ताकि वे अपने मतदाता अधिकारों को सुचारू रूप से इस्तेमाल कर सकें। उन्होंने जनसंख्या-मतदाता अनुपात और लिंगानुपात पर भी चर्चा की और योग्य मतदाताओं के नाम जुड़वाने पर बल दिया। चौधरी ने यह भी बताया कि इस कार्य में स्वयंसेवी संगठनों और इलेक्ट्रोरल लिट्रेसी क्लब को सक्रिय भूमिका निभाने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए हैं।
इस आयोजन में तहसीलदार सोजत दिलीप सिंह, विकास अधिकारी सुरेश कविया, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
