✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
16 नवंबर 2024, शनिवार
पाली। जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के निर्देशानुसार, पाली जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली चैनसिंह महेचा और उप पुलिस अधीक्षक राजेश यादव के सुपरविजन में देसूरी क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर 1.033 किलोग्राम अवैध अफीम दूध बरामद किया।
गिरफ्तारी की यह कार्रवाई हरि ओम आश्रम के पास हुई, जहां चारभुजा राजसमंद की ओर से आ रही एक रॉयल इनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल (RJ22RS1696) को रोककर तलाशी ली गई। मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों, मनफुल (33 वर्ष) और पंकज (20 वर्ष), के पास से यह अवैध अफीम बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बरामद अफीम दूध की अनुमानित कीमत लगभग 7 लाख रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1. मनफुल पुत्र गोकुलराम
उम्र: 33 वर्ष
निवासी: लोलावास, थाना शिवपुरा
वर्तमान पता: राईको की ढाणी, थाना औद्योगिक क्षेत्र, पाली
2. पंकज पुत्र थानाराम
उम्र: 20 वर्ष
निवासी: लोलावास, थाना शिवपुरा
वर्तमान पता: कुम्हारों का मोहल्ला, भिंडर, सारंगपुर, जिला उदयपुर
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
यह कार्रवाई थानाधिकारी प्रभुराम (थाना खिंवाड़ा, कैंप देसूरी) के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई में मेघाराम (मुख्य आरक्षक, देसूरी), बलराम, लीलाधर, रामचंद्र और ओमप्रकाश (आरक्षक) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आगे की कार्रवाई
पुलिस अब गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर इस मामले से जुड़े अन्य लोगों और अफीम की खरीद-फरोख्त के पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है।