स्वर्गीय जितेंद्र सिंह चौहान स्मृति ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता में खेले गए मैच

वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। एसएलसी स्पोर्ट्स क्लब सोजत रोड के तत्वाधान में तृतीय स्वर्गीय जितेंद्र सिंह चौहान स्मृति ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन 5 मैच खेले गए उदयपुर वह राजसमंद के बीच प्रथम मैच से पूर्व संतोष ट्रॉफी खिलाड़ी भंवर जाट के मुख्य अतिथि में खेला गया इस शानदार में मैच में प्रथम हाफ के बाद उदयपुर की टीम ने राजसमंद को तीन जीरो से मात दी पाली जिले के भूतपूर्व कोच एवं श्रेष्ठ फुटबॉलर रहे दाऊलाल त्रिवेदी की उपस्थिति दूसरा शानदार मैच जोधपुर अकादमी व निंबाहेड़ा के बीच हुआ इस मैच में भी अंतिम हाफ में जोधपुर अकादमी की टीम 3-0 से विजेता रही। तीसरे मैच में मॉर्निंग क्लब ने एसएलसी लीजेंड को दो जीरो से मात दी चौथा मैच उदयपुर वह चंडावल के बीच एक तरफा रहा जिसमें उदयपुर की टीम ने चंडावल को 8-1 से मात दी आज का अंतिम मैच गंगानगर वह जोधपुर क्लब के बीच में उद्योगपति विजय सिंह कच्छावाह और समुंदर सिंह चौहान के अतिथि में प्रारंभ हुआ जिसमें गंगानगर ने जोधपुर क्लब को तीन जीरो से हराया कल अंतिम दिन सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेले जाएंगे प्रथम सेमीफाइनल उदयपुर वर्सेस गंगानगर व दूसरा जोधपुर एकेडमी वर्सेस मॉर्निंग क्लब के बीच होगा कल के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान अजय सिंह कच्छावाह व अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी कच्छावा करेगी।
