सोजत में ‘एजेंडा 2026’ पर मंथन, शहर के विकास को लेकर गणमान्यजनो ने दिये सुझाव।

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। सोलहवीं राजस्थान विधानसभा का पांचवां अधिवेशन (बजट सत्र) 28 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले सोजत में “एजेंडा 2026 : उम्मीदें और सोजत” विषय पर आयोजित परिचर्चा में क्षेत्र के विकास को लेकर कई अहम सुझाव सामने आए। परिचर्चा में सोजत विधायक श्रीमती शोभा जी चौहान से अपेक्षा जताई गई कि वे हमेशा कि तरह इस बार भी विधानसभा में सोजत से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को पुरी मजबूती से उठाएंगी ।
चारण गढवी इंटरनेशनल फाउंडेशन सोसियो ग्लोबल के अध्यक्ष अनोपसिंह लखावत ने राजकीय महाविद्यालय सोजत में विधि संकाय खोलने और कॉलेज को हाईटेक सुविधाओं से लैस करने की मांग रखी। साथ ही सोजत में एक और बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खोलने का सुझाव दिया।
वरिष्ठ नागरिक समिति अध्यक्ष सुरेश ओझा ने सोजत क्लब एवं खेल स्टेडियम (निंबली नाड़ी) के जिर्णोद्धार की आवश्यकता बताई। पेंशनर समाज अध्यक्ष लालचंद मोयल ने पेंशनरों के लिए अधिक सुविधाएं तथा सोजत में रोडवेज डिपो खोलने की मांग रखी।
अभिनव कला मंच के सचिव चेतन व्यास ने अस्पताल में नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर, सोजत के आयुर्वेद चिकित्सालय को ब्लॉक आयुष चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने का प्रस्ताव रखा, ताकि एक ही छत के नीचे आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा उपलब्ध हो सके। साथ ही सोजत के ऐतिहासिक दुर्ग को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए म्यूजियम, पैनोरमा, साइंस पार्क और लाइट एंड साउंड सिस्टम विकसित करने का सुझाव दिया।
सोशल वेलफेयर संस्थान के रामस्वरूप भटनागर ने औद्योगिक क्षेत्र में सीमेंट फैक्ट्री और रोजगारपरक उद्योग स्थापित करने की मांग रखी। भारत विकास परिषद अध्यक्ष देवीलाल सांखला ने सोजत की पहचान मेहंदी काश्त को आधुनिक तकनीक और सुविधाओं से विकसित करने पर जोर दिया।
वहीं सोजत सेवा मंडल के मंत्री पुष्पतराज मुणोत ने राजकीय जिला चिकित्सालय में रिक्त पड़े चिकित्सकों के पद शीघ्र भरने की आवश्यकता बताई।
परिचर्चा में यह साफ झलका कि सोजत क्षेत्र के लोग शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और पर्यटन को लेकर बड़े सपने देख रहे हैं। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि बजट सत्र में सोजत को कितनी सौगातें मिलती हैं।



