
दैनिक जनगण पाली के कार्यकारी सम्पादक एवं वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र कच्छवाह की माताजी श्रीमती मैना देवी का 9 दिसम्बर को निधन हो गया। उनके निधन से नगर में शोक की लहर व्याप्त हो गई।
श्रीमती मैना देवी अपने पीछे पुत्र जितेन्द्र कच्छवाह, पुत्रवधू, तीन पुत्रियाँ तथा एक पौत्र-पौत्री सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गईं। परिवारजन एवं शुभचिंतकों ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया।
निधन की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों, अधिवक्ताओं, जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्धजनों ने कच्छवाह परिवार के निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।
शोक प्रकट करने वालों में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव भूराराम सीरवी, जिला कांग्रेस महासचिव गोरधन प्रजापत, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हनुमान शर्मा, एडवोकेट प्रवीण गर्ग, जार के प्रदेश महासचिव ओम चतुर्वेदी, जार के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा, प्रेस क्लब पाली के अध्यक्ष शेखर राठौड़, विक्रम सिंह परिहार, अनिल दवे, हेमन्त कुमावत, इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप राठौड़, आईएफडब्ल्यूजे सोजत अध्यक्ष कैलाश गहलोत, जार के अध्यक्ष रविन्द्र सोनी, जार कोषाध्यक्ष दिनेश चौहान, वरिष्ठ पत्रकार सिकन्दर खान, धर्मेन्द्र वैष्णव, मो. यासीन, मुकेश सोनी, मुकेश राजा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।
साथ ही एडवोकेट शंकरलाल गहलोत, प्रताप चौहान, अशोक गहलोत, गजेन्द्र गहलोत, भंवर गौरी सहित अनेक वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवियों ने भी अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।
सबने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।



