सोजत

सोजत: हर्षोल्लास से मनाया गया पेंशनर्स डे “पेंशनर्स” समाज की धरोहर, युवा पीढ़ी के पथप्रदर्शक हैं वरिष्ठजन-मसिंगा राम जागिड़।

वरिष्ठ पत्रकार चेतनजी व्यास के साथ अकरम खान की रिपोर्ट।

सोजत। शहर मे पेंशनर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे सोजय उपखंड अधिकारी मासिंगा राम जांगिड़ ने कहा कि पेंशनर्स हमारे सामाजिक ताने-बाने का महत्वपूर्ण हिस्सा है पेंशनरस ने समाज को बहुत कुछ दिया है जैसे जैसे वट वृक्ष की उम्र बढती है वैसे वैसे उसकी जडे गहरी होती जाती हैं पेंशनर्स को समाज की युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करते रहना चाहिए पाश्चात्य संस्कृति से विचलन बढ़ा है इन विचलनों को देखते हुए वरिष्ठ जनों का मार्गदर्शन बहुत आवश्यक है।

नई पीढ़ी सही राह पर चल सके एवं स्वयं तथा राष्ट्र का विकास कर सके यह पुनीत कार्य पेंशनर्स ही कर सकते हैं तहसीलदार दिलीप सिंह राठौड़ ने कहा कि पेंशनर समाज के पथ प्रदर्शक होते है । वे अपने जीवन के अनुभवों के सार से समाज एवं राष्ट्र को सशक्त बनाने में सेवा निवृत होने के बाद भी अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करते है।

कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी भामाशाह अनोपसिंह लखावत ने कहा कि सोजत पेंशनर्स उपशाखा न केवल पेशनर्स को ही लाभान्वित कर रही है बल्कि सामाजिक सरोकारों एवं परोपकारों के कायों में भी अग्रणी है उन्होंने पेंशनर्स के लिए हर पखवाड़े स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने का सुझाव दिया।

डा वासुदेव सांखला ने कहा कि पेंशनर्स समाज के अभिन्न अंग है जो समाज को सशक्त बनाने एवं राष्ट्र की आधारशिला को मजबूत बनाने में सदैव अग्रणी रहते है।

इस मौके पेंशनर्स समाज सोजत उपशाखा अध्यक्ष लालचंद मोयल ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए पेंशनर्स समाज उपशाखा सोजत द्वारा सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में किए गए कार्यों की जानकारी दी तथा स्वागत भाषण दिया। वहीं रामस्वरूप भटनागर ने पेंशनर्स समाज के इतिहास पर प्रकाश डाला चेतन व्यास ने समाज में बढती हुई विकृतियो तथा भटकते हुए युवाओं को सही दिशा दिखाने के लिए पेंशनर्स का आह्वान किया।

कार्यक्रम में बार एसोसिएशन अध्यक्ष देवेंद्र व्यास,सत्य नारायण सेन एसबीआई शाखा प्रबंधक भरत मीणा, सीबीईईओ दलपत सिंह सांखला,एसीबीईईओ बगदा राम आदि अतिथियों का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं नायब तहसीलदार से तहसीलदार के रूप में पदोन्नत होने वाले राठौड़ का नागरिक अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम का सरस संचालन राम स्वरूप भटनागर एवं चेतन व्यास ने किया।

कार्यक्रम मे यह थे उपस्तिथ – पेशनर्स डे पर , एसडीएम मासिंगा राम जांगिड़, पेंशनर्स समाज अध्यक्ष लालचंद मोयल, तहसीलदार दिलीप सिंह राठौड़ भामाशाह अनोपसिंह लखावत, सुरेश ओझा शिवलाल जोशी, दीपसिंह राजावत चेतन व्यास,नवनीत राय रुचिर,माधव शास्त्री, रमेश व्यास, रमेश त्रिवेदी,राम स्वरूप भटनागर,झूमर लाल गर्ग, निरंजन त्रिवेदी,मदन लाल चौहान सत्तु सिंह भाटी अशोक सेन ,जगदीशचंद सामरिया, करणसिंह मोयल,ओमप्रकाश मोहिल, ओमप्रकाश जोशी,श्यामलाल,मदनलाल गेहलोत,मोहनलाल राठौड़,हेमाराम सोलंकी,कानसिंह राजपुरोहित, राधाकिशन गेहलोत,गोपाल शास्त्री(सोजत रोड़),पुरणमल सोनी,शिवनारायण शर्मा(चण्डावल),ड़ा रशीद गौरी, सवाईसिंह जैतावत(गुड़ाराम सिंह),मिश्रीलाल गुप्ता, मनोहरलाल, ढगलाराम, तेजसिंह निर्वाण,पुसाराम जोशी,गोविंदकुमार, धर्मेंद्र माथुर, शंकरलाल मालवीय,मुरलीधर जोशी,देवीलाल प्रजापत,जवरीलाल राठौड़, पुरणदत्त चारण,सहित बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

AdBlock निष्क्रिय करें

प्रिय उपयोगकर्ता,

कृपया बेहतर अनुभव के लिए अपना AdBlock बंद (Deactivate) करें।

हमारी वेबसाइट को चलाने और आपको मुफ़्त सामग्री प्रदान करने में विज्ञापनों की सहायता होती है।

कृपया AdBlock को बंद करके पेज को रिफ्रेश करें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है।

धन्यवाद! 🙏