सोजत: सिरोही मे मुख्यमंत्री की आम सभा में शामिल हुए सोजत के वार्ड 29 के लोग,पार्षद जोगेश जोशी वार्डवासियों के साथ पहुँचे बस लेकर।

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। कल गुरुवार को सिरोही में आयोजित राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की विशाल आमसभा में सोजत नगर के वार्ड संख्या 29 से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस जनसहभागिता का नेतृत्व वार्ड नम्बर 29 के पार्षद जोगेश जोशी (लक्की) ने किया, जो अपने वार्डवासियों को बस द्वारा सिरोही लेकर पहुंचे।

सभा में शामिल होकर सभी वार्डवासी मुख्यमंत्री के विचारों से रूबरू हुए और शाम को पुनः सोजत लौटे।इस अवसर पर पार्षद जोगेश जोशी ने सोजत न्यूज से बातचीत में बताया कि यह यात्रा न केवल सफल रही बल्कि अत्यंत प्रेरणादायक भी रही। मुख्यमंत्री के संबोधन से राजस्थान में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी मिली और समाजसेवा व जनसेवा के प्रति नई ऊर्जा का संचार हुआ।

पार्षद जोशी ने इस आयोजन के लिए सोजत विधायक श्रीमती शोभाजी चौहान, नगरपालिका अध्यक्ष मंजुजुगल किशोर निकुंम, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति तंवर,भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामलाल गहलोत, श्री राजेश तंवर एवं श्री जुगलकिशोर निकुंम का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस यात्रा के लिए प्रेरणा और आत्मविश्वास दिया।

इस यात्रा में वार्ड 29 से सोहन माली, भेराराम लोहार, डूंगाराम लोहार, रामचंद्र चौधरी, बाबूलाल सेन, मांगीलाल माली, संतोष सिंह, रणजीत सिंह राजपुरोहित, रमेश प्रजापत, बाबूलाल लोहार, कन्हैया लाल वैष्णव, मुन्नालाल माली, पदम, रवि, ममिया, अजय लोहार, पुखराज, किशन लोहार, भोमराज, अविराज, तनिष्क प्रजापत और महेंद्र टांक सहित अनेक लोग शामिल रहे।

यह यात्रा सोजत में जनसहभागिता और राजनीतिक जागरूकता की एक सकारात्मक मिसाल बनकर सामने आई, जिसने वार्डवासियों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया।




