बड़ी खबर

बुलेट पर सवार हुई दुल्हन! हाईवे पर स्टंटबाजी का वीडियो वायरल… अब तलाश में पुलिस


✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा

कानपुर। शादी-ब्याह के मौसम में प्री-वेडिंग और वेडिंग शूट का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। ऐल्बम और रीलों को आकर्षक बनाने की होड़ में कई बार लोग जोखिम उठाने से भी नहीं चूकते। कुछ ऐसा ही मामला कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक दुल्हन ने अपने ब्राइडल लुक में हाईवे पर बुलेट दौड़ाई और स्टंट करती दिखी। दुल्हन का वीडियो जैसे ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुआ, देखते ही देखते वायरल हो गया और अब पुलिस इसकी तलाश कर रही है।


लाल लहंगे में हाईवे पर तेज रफ्तार बुलेट… बिना हेलमेट, बिना डर!

वायरल वीडियो में दुल्हन लाल लहंगे और हैवी मेकअप में बिना हेलमेट नेशनल हाईवे पर बुलेट बाइक (UP 78 HY 2724) चलाती नजर आ रही है। पीछे से भारी वाहन गुजर रहे थे, मगर वह बिना किसी सुरक्षा उपकरण के तेज रफ्तार से बुलेट चलाती रही। इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट Tanishka Radiance Makeover से पोस्ट किया गया था, हालांकि वायरल होते ही इसे डिलीट कर दिया गया। लेकिन देर हो चुकी थी—वीडियो पुलिस की नजर में आ चुका था।

वाहन नंबर ट्रेस, जल्द होगी कार्रवाई—थाना प्रभारी

महाराजपुर थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रही बाइक का नंबर UP 78 HY 2724 ट्रेस कर लिया गया है। दुल्हन और वाहन स्वामी के खिलाफ नियमों के उल्लंघन में चालान की प्रक्रिया जल्द ही की जाएगी। अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि हाईवे पर इस तरह रील शूट करना न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि जान जोखिम में डालने जैसा कदम भी है।


कानून साफ—बिना हेलमेट बाइक चलाना और ट्रैफिक बाधित करना अपराध

पुलिस अधिकारियों के अनुसार देश में सड़क सुरक्षा नियम कड़े हैं। हाईवे पर फोटो या वीडियो शूटिंग, बिना हेलमेट बाइक चलाना और सार्वजनिक मार्ग पर स्टंट करना दंडनीय अपराध है। ऐसे मामलों में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भारी जुर्माना लग सकता है।


रील का शौक या जोखिम भरी सनक—कब लगेगी रोक?

वेडिंग शूट के नाम पर सड़क, ट्रैफिक और यात्रियों की सुरक्षा दांव पर लगाना नया चलन बनता जा रहा है। यह घटना फिर बता गई है कि सोशल मीडिया लाइक्स और फॉलोअर्स की चाहत में लोग अक्सर जानलेवा कदम उठा रहे हैं। कानपुर पुलिस की आगामी कार्रवाई इस तरह के कंटेंट पर लगाम लगाने की दिशा में अहम साबित हो सकती है।

फिलहाल दुल्हन और बुलेट मालिक की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। पुलिस की निगरानी जारी है और चालान तय माना जा रहा है।

यह मामला केवल वायरल वीडियो भर नहीं, बल्कि सड़क सुरक्षा पर बड़ा सवाल है—क्या सोशल मीडिया के लिए नियमों को ताक पर रखकर ऐसी हरकतें जारी रहेंगी, या अब पुलिस की कार्रवाई से मिल सकेगा सबक?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

AdBlock निष्क्रिय करें

प्रिय उपयोगकर्ता,

कृपया बेहतर अनुभव के लिए अपना AdBlock बंद (Deactivate) करें।

हमारी वेबसाइट को चलाने और आपको मुफ़्त सामग्री प्रदान करने में विज्ञापनों की सहायता होती है।

कृपया AdBlock को बंद करके पेज को रिफ्रेश करें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है।

धन्यवाद! 🙏