जोधपुरबड़ी खबर

जेएनवीयू से संबद्ध निजी कॉलेजों के 1.25 लाख छात्रों को राहत, एग्जाम फीस में 850 रुपए की कटौती, 3100 से घटकर 2250 होगी फीस।

अकरम खान की रिपोर्ट।

जोधपुर | जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (जेएनवीयू) से संबद्ध संभाग के करीब 300 निजी कॉलेजों में अध्ययनरत लगभग 1.25 लाख विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। विश्वविद्यालय ने एग्जाम फीस में की गई बढ़ोतरी को आंशिक रूप से वापस लेने का फैसला किया है। इसके तहत परीक्षा शुल्क में 850 रुपए की कटौती की जाएगी, जिससे फीस 3100 रुपए से घटकर अब 2250 रुपए रह जाएगी।

इस संबंध में आदेश या तो आज शनिवार को जारी कर दिए जाएंगे, या फिर रविवार के बाद एक-दो दिन में आधिकारिक अधिसूचना जारी होने की संभावना है। आदेश जारी होते ही कम की गई फीस के साथ परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। साथ ही, परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि में भी बढ़ोतरी की जाएगी।

गौरतलब है कि इससे पहले जेएनवीयू द्वारा परीक्षा शुल्क 1750 रुपए से बढ़ाकर 3100 रुपए कर दिया गया था। यानी 1350 रुपए की सीधी बढ़ोतरी की गई थी। इस फैसले के खिलाफ कॉलेज संचालकों और संभाग भर के विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किए थे। लगातार हो रहे आंदोलनों और ज्ञापन देने के बाद विश्वविद्यालय स्तर पर फीस घटाने को लेकर मंथन चल रहा था।

विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार, डवलपमेंट और गेम्स मद में जोड़े गए 850 रुपए अब परीक्षा शुल्क से हटा दिए जाएंगे। इससे विद्यार्थियों पर आर्थिक बोझ कम होगा और लंबे समय से चल रहे विरोध को भी विराम मिलने की उम्मीद है।

छात्र संगठनों और कॉलेज प्रबंधन ने इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे विद्यार्थियों के हित में लिया गया सकारात्मक कदम बताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

AdBlock निष्क्रिय करें

प्रिय उपयोगकर्ता,

कृपया बेहतर अनुभव के लिए अपना AdBlock बंद (Deactivate) करें।

हमारी वेबसाइट को चलाने और आपको मुफ़्त सामग्री प्रदान करने में विज्ञापनों की सहायता होती है।

कृपया AdBlock को बंद करके पेज को रिफ्रेश करें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है।

धन्यवाद! 🙏