सोजत सिटी में युवाओं की हुंकार: ‘रन फॉर स्वदेशी’ मैराथन से गूंजा आत्मनिर्भर भारत का संदेश।

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत सिटी। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के तत्वावधान में रविवार को सोजत में ‘रन फॉर स्वदेशी’ मैराथन दौड़ का भव्य आयोजन किया गया, जिसने पूरे शहर में देशभक्ति और स्वदेशी की भावना को नई ऊर्जा दी। यह आयोजन भाजपा युवा मोर्चा विधानसभा संयोजक प्रवीण सान्दु के संयोजन में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं, विद्यार्थियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मैराथन का शुभारंभ राजकीय महाविद्यालय सोजत परिसर से हुआ। मुख्य अतिथि विधायक शोभा जी चौहान और नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि जुगल किशोर जी निकुम ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। जैसे ही दौड़ शुरू हुई, ‘स्वदेशी अपनाओ, देश बढ़ाओ’ के नारों से सोजत की सड़कें गूंज उठीं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शोभा जी चौहान ने कहा कि स्वदेशी केवल उत्पादों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आत्मनिर्भर भारत की सोच और देश की आर्थिक मजबूती का आधार है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे विदेशी वस्तुओं के बजाय स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनें।
यह दौड़ राजकीय महाविद्यालय से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई उपखंड अधिकारी कार्यालय के पास संपन्न हुई। पूरे मार्ग में नागरिकों ने तालियों और जयघोष के साथ प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।

कार्यक्रम के अंत में संयोजक प्रवीण सान्दु ने सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों और युवाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में राष्ट्रप्रेम और सामाजिक जागरूकता का भाव मजबूत होता है।
‘रन फॉर स्वदेशी’ न केवल एक दौड़ रही, बल्कि सोजत के युवाओं के लिए स्वदेशी और आत्मनिर्भरता का संकल्प बनकर सामने



