सोजत

सोजत: IFWJ पदाधिकारियों ने किया राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर का अवलोकन, मेले मनोरंजन का सबसे सशक्त माध्यम : गहलोत

अकरम खान की रिपोर्ट।

सोजत सिटी। स्थानीय राजकीय महाविद्यालय खेल मैदान में आयोजित राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर वर्तमान समय में आमजन के लिए मनोरंजन के साथ-साथ आवश्यकताओं की पूर्ति का बेहतरीन माध्यम बनकर उभरा है।

यह बात इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (आईएफडब्ल्यूजे) के अध्यक्ष कैलाश गहलोत ने मेला अवलोकन के दौरान कही।

कैलाश गहलोत ने कहा कि मेले ऐसे आयोजन होते हैं, जहां तीन पीढ़ियां एक साथ समय बिताती हैं और घरेलू जरूरतों से लेकर खान-पान व मनोरंजन तक सब कुछ एक ही स्थान पर उपलब्ध हो जाता है। ऐसे आयोजन समाज को आपसी मेलजोल और खुशहाल वातावरण की ओर ले जाते हैं।

इस अवसर पर प्रकाश राठौड़ ने कहा कि आज की तनावपूर्ण जीवनशैली में मेले औषधि का कार्य करते हैं। पूरा परिवार जब एक साथ मेले में समय बिताता है तो मानसिक तनाव स्वतः ही कम हो जाता है और सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलता है।

वहीं चेतन व्यास ने कहा कि एक ही छत के नीचे धार्मिक साहित्य, घरेलू सामग्री, कपड़े, औषधियां और मनोरंजन के साधन मिलना मेले की सबसे बड़ी खासियत है, जो इसकी रौनक में चार चांद लगाता है।

मेगा ट्रेड फेयर में विभिन्न स्टॉल्स पर आयुर्वेदिक औषधियां, पाचक चूर्ण, आंवला उत्पाद, मसाले, शॉल, कंबल, रजाइयां, क्रॉकरी, पर्स, ऊनी स्वेटर, चादरें, खिलौने, तस्वीरें, चाबी-छल्ले सहित कई उपयोगी वस्तुएं उपलब्ध हैं।

बच्चों व युवाओं के लिए आकर्षक झूले, वर्चुअल रियलिटी, जंपिंग जैक, पानी में चलने वाले गुब्बारे, झटके वाली कुर्सी जैसी आधुनिक मनोरंजन सुविधाएं भी विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।

फूड कोर्ट में पिज्जा, बर्गर, इडली-डोसा, छोले-भटूरे, पास्ता, भेलपुरी, पानीपुरी, चाट, अमेरिकन भुट्टा, आइसक्रीम, बर्फ गोला सहित विविध स्वादिष्ट व्यंजन लोगों को खूब लुभा रहे हैं।

मेला अवलोकन के दौरान मीडिया से जुड़े कैलाश गहलोत, चेतन व्यास, प्रकाश राठौड़, दिलखुश गहलोत, आमिर रजा, महावीर गहलोत, अकरम खान, संजय परिहार, हरीश गहलोत, नत्थाराम बौराणा, अब्दुल समद राही, अशोक गहलोत, ओमप्रकाश बौराणा, अजय जोशी, गजेन्द्र गहलोत, राकेश गहलोत सहित अनेक प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

मेगा ट्रेड फेयर इन दिनों सोजतवासियों के लिए खरीदारी, मनोरंजन और पारिवारिक आनंद का प्रमुख केंद्र बना हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

AdBlock निष्क्रिय करें

प्रिय उपयोगकर्ता,

कृपया बेहतर अनुभव के लिए अपना AdBlock बंद (Deactivate) करें।

हमारी वेबसाइट को चलाने और आपको मुफ़्त सामग्री प्रदान करने में विज्ञापनों की सहायता होती है।

कृपया AdBlock को बंद करके पेज को रिफ्रेश करें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है।

धन्यवाद! 🙏