सोजत में दूसरी इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न,274 परिक्षार्थियों ने लिया भाग।

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। KGN मुस्लिम सेवा समिति एवं मुस्लिम सिलावट सेवा समिति, सोजत सिटी के तत्वावधान में आयोजित द्वितीय इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता (सवाल–जवाब परीक्षा) रविवार को सफलता पूर्वक संपन्न हुई।परिक्षा केन्द्र पर सवेरे 9 बजे से ही परिक्षार्थियों का उनके परिजनों के साथ आना शुरू हो गया।

परिक्षार्थियों को आयोजको एंव उनके सहयोगियों ने रोल नम्बर के अनुसार अपनी अपनी जगहो पर बिठा दिया,और प्रतियोगिता ठिक 11 बजे प्रारंभ हुई। प्रतियोगिता में पंजीकृत 316 विद्यार्थियों में से 274 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जबकि 42 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।

यह परीक्षा नर्सिंग ऑफिसर हाकम हुसैन सिलावट, सूचना सहायक अब्दुल हन्नान सिलावट तथा अंजुमन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य मोहम्मद हारून की निगरानी में आयोजित की गई। परीक्षा संचालन में श्रीमती तबस्सुम, रमजाना बानो, साइना परवीन, अमरिन बानो, कनीज फातमा, मो. आरिफ, रियाज खान, मो. इमरान, बुन्दू खान, मो. हाफिज, अब्दुल हन्नान, हुसैन सर, परीक्षा प्रबंधक लेक्चरर मो. सलीम, ओसाफ हुसैन, सलीम खां सिपाही एवं एडवोकेट अमीर खान सिलावट का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सरपरस्त मो. इकबाल, अध्यक्ष नासिर सिलावट, सचिव व लीगल एडवाइजर एडवोकेट अमीर खान सिलावट, कोषाध्यक्ष रिजवान सिलावट, उपाध्यक्ष अब्दुल हनान, सह सचिव मो. इमरान, सह कोषाध्यक्ष अब्दुल खालिद, मीडिया प्रभारी मो. जावेद टॉक, संगठन मंत्री मो. नौशाद सहित सभी सदस्यों के दो माह के निरंतर प्रयास सराहनीय रहे।
परीक्षा केंद्र पर शहर काजी हाजी कमरुद्दीन साहब, समाजसेवी बाबू खां मेहर, डॉ. रशीद गौरी, मुजफ्फर हुसैन शेख, अनवर सोऊ, साजिद सिलावट, आसिफ सिलावट, इरफान पावना, मो. मोहसिन, मो. यासीन एवं अमन सिपाही सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। परीक्षा के पश्चात सभी प्रतिभागियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई।

समिति अध्यक्ष नासिर सिलावट ने बताया कि प्रतियोगिता का परिणाम लगभग एक माह बाद घोषित किया जाएगा। इसके उपरांत एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल तथा सभी प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने प्रतियोगिता में सहयोग देने वाले सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।



