सोजत

सोजत: समाजसेवा के लिए गोपाल टांक का बहुमान, सामाजिक संस्थाओं ने किया सम्मानित।

वरिष्ठ पत्रकार चेतनजी व्यास के साथ अकरम खान की रिपोर्ट।

सोजत।सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में बढ़‌चढ़‌कर भाग लेने वाले गोपाल टांक का स्थानीय स्वामी विवेकानन्द मार्ग में बहुमान किया गया। सोजत की सामाजिक संस्थाओं की तरफ से चेतन व्यास ने उपरना एवं मोमेटो तथा महेन्द्र परिहार द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

टांक की सेवाओं को लेकर पेंशनर समाज अध्यक्ष लालचंद मोयल ने कहा कि सत्संग हो या धार्मिक कथाएँ अथवा समाजसेवा के आयोजन टांक माजीसा साउण्ड की सेवाए सराहनीय रहती है। चारण गढ़‌वी इंटरनेशल फाउंडेशन के ग्लोबल अध्यक्ष सोसियो अनोप सिंह लखावत ने कहा कि सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में टांक ने हर समय हर स्थान पर प्रभावी सेवाएं दी हैं।

सोजत सेवा मण्डल मंत्री पुष्पततराज मुणोत ने कहा कि टांक ने अत्याधुनिक इलेक्ट्रोनिक उपकरणों से हर आयोजन में चारचांद लगाएं है। वहीं समाज कल्याण संस्था के प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप भटनागर ने कहा कि सभी सांस्कृतिक एवं सामाजिक तथा धार्मिक आयोजनों में माजीसा की उपस्थिति प्रभावी रहती है।


टांक के बहुमान पर भारत विकास परिषद् अध्यक्ष देवीलाल सांखला, अभिनव कला मंच अध्यक्ष गोरधन लाल गहलोत, प्रकाश सोनी,पूर्व खेल अधिकारी सत्तुसिंह भाटी , रामलाल टांक, ताराचंद गहलोत,ओम टांक, ताराचंद सैनी,भूपेंद्र पालरिया,प्रेम टांक,अशोक सेन, श्यामलाल व्यास, महेन्द्र माथुर, शंकर पारीक, नवीन गुप्ता जवरीलाल बैराणा, , ओम प्रकाश मोयल ने बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

AdBlock निष्क्रिय करें

प्रिय उपयोगकर्ता,

कृपया बेहतर अनुभव के लिए अपना AdBlock बंद (Deactivate) करें।

हमारी वेबसाइट को चलाने और आपको मुफ़्त सामग्री प्रदान करने में विज्ञापनों की सहायता होती है।

कृपया AdBlock को बंद करके पेज को रिफ्रेश करें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है।

धन्यवाद! 🙏