सोजत कॉलेज में परीक्षा शुल्क वृद्धि के खिलाफ छात्रों का विरोध, प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन।

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत सिटी स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में परीक्षा शुल्क में की गई बढ़ोतरी को लेकर विद्यार्थियों में भारी रोष देखने को मिल रहा है।
शुक्रवार को छात्र नेता राहुल राठौड़ व दिवेश सामरिया के नेतृत्व में विद्यार्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर परीक्षा शुल्क वृद्धि को वापस लेने की मांग की।
ज्ञापन में विद्यार्थियों ने बताया कि जय नारायण विश्वविद्यालय, जोधपुर से संबद्ध सभी राजकीय महाविद्यालयों में परीक्षा शुल्क लगभग दोगुना कर दिया गया है।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोजत में अध्ययनरत अधिकांश छात्र-छात्राएं ग्रामीण परिवेश से आते हैं, जिनके लिए इतनी अधिक शुल्क राशि जमा करना आर्थिक रूप से कठिन है। विद्यार्थियों का कहना है कि अचानक की गई इस बढ़ोतरी से महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
छात्रों ने प्राचार्य के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन से परीक्षा शुल्क वृद्धि को शीघ्र वापस लेने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि शुल्क में कमी नहीं की गई तो विद्यार्थी उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
ज्ञापन सौंपने के दौरान रुद्राक्ष सिंघारिया, विवेक परिहार, राहुल गहलोत, अजर कादरी, लक्ष्मण राम, कैलाश, प्रकाश भाटी, संजू, अरमान, युवराज, सुनील परिहार, चंदू आर्द्रा, कमलेश, विकाश भाटी, खुशबू भाटी, चंचल भालेचा, ऐश्वर्या, खुशबू, दीपा, दिव्या, प्रेरणा, ममता, चेतना, सुनीता सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।



