सोजत:स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह का समापन- पीएमश्री राउमावि में एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत “कैरियर डे” मनाया गया।

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। वरिष्ठ नागरिक समिति एवं पीएमश्री उमावि,सोजत के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह के तहत सम्मान समारोह का भव्य आयोजन पीएमश्री उमावि में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ।तत्पश्चात पीएमश्री उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा मंचासीन अतिथियों का माला, ऊपरना एवं साफा पहनाकर स्वागत कर बहुमान किया गया।
वरिष्ठ नागरिक समिति के सौजन्य से स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह के तहत आयोजित महाविद्यालय एवं विद्यालय स्तरीय निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का मंचासीन अतिथि भामाशाह- समाजसेवी अनोपसिंह लखावत, प्रधानाचार्य स्वरूप सिंह उदावत एवं वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष सुरेश ओझा द्वारा प्रशस्ति- पत्र, मोतियों की माला एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संयोजन लक्ष्मणराम पालड़िया ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष सुरेश ओझा एवं पीएमसी उमावि के प्रधानाचार्य स्वरूप सिंह उदावत ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में भामाशाह- समाजसेवी अनोपसिंह लखावत रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में छात्रा निशा एवं अन्य द्वारा असम का बीकू नृत्य तथा मोनिका, सुनीता वैष्णव एवं अन्य छात्राओं द्वारा घूमर नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दीं गई।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वरूपसिंह उदावत ने अपने स्वागत संबोधन में पीएमश्री विद्यालय का कॉन्सेप्ट, रूपरेखा एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। इसी अवसर पर वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष सुरेश ओझा ने अपने ओजस्वी अंदाज में स्वामी विवेकानंद के जीवन के प्रसंगों का स्मरण करते हुए युवा शक्ति को उनके सपनों का भारत बनाने एवं उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद एक ऐसी शख्सियत थे जिन्होंने भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक की खुशबू को सात समुंदर तक फैलाया। तथा उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं।
पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत कैरियर डे का आयोजन किया गया।
जिसमें वार्ताकार डॉ. पंकज शर्मा ने विद्यार्थियों को IAS/RAS जैसी उच्च प्रशासनिक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी एवं सफलता के मूल मंत्र बताए। भामाशाह-समाजसेवी अनोपसिंह लखावत ने रियल एस्टेट के क्षेत्र में स्वयं के अनुभव साझा किए तथा वार्ताकार अंशुमान ने बताया कि आईटी क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा वरिष्ठ नागरिक समिति के सदस्यों भामाशाह- समाजसेवी अनोपसिंह लखावत, पीएम श्री उमावि के प्रधानाचार्य स्वरूपसिंह उदावत, केसाराम माहेश, सत्यनारायण गोयल, रशीद गौरी, मोहनलाल राठौड़, श्यामलाल परिहार, लक्ष्मण राम पालड़िया, प्रकाश सोनी, सत्तूसिंह भाटी, अशोक सेन, चेतन व्यास, राकेश सोलंकी, सोहनलाल टॉक, हरिकिशन चौहान, करणसिंह मोयल, आदि सदस्यों को उनकी उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए मोतियों की माला एवं उत्कृष्ट कार्यकर्ता सम्मान स्वरूप स्मृति-चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सवाई सिंह, रमेश त्रिवेदी, राकेश कश्यप, सुरेंद्र कुमार व्यास, राजेंद्र जोशी,फकीर मोहम्मद, उदाराम चौधरी,नारायण लाल बराड़, बिंदु बोहरा, दिनेश उज्जवल,जवरीलाल बोराणा सहित कई गणमान्यजन तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।
सम्मान समारोह एवं कैरियर डे कार्यक्रम का संचालन पप्पू कुमार जीनगर तथा डॉ. रशीद गौरी ने संयुक्त रूप से किया। अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
समापन के पश्चात, अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह- केरियर डे के तहत छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई गई स्टालों एवं प्रदर्शनियों का अवलोकन किया गया।



