सोजत रोड (पाली)। लगातार हो रही बारिश से सवराड़ में 30 साल बाद नदी अपने पुरे शबाब से बह रही है। नदी का जलस्तर सड़क से करीब 5 फीट ऊपर पहुंच गया, जिसके चलते सोजत रोड–सवराड़–देसूरी मार्ग को सोमवार सुबह 10 बजे से बंद करना पड़ा।

सवराड़ प्रशासक ममता महेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने रस्सी व बैरिकेड लगाकर यातायात व्यवस्था संभाली। ग्रामीणों की मांग पर सरकार ने पुलिया निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। ठेका जारी हो चुका है और बारिश समाप्त होने के बाद कार्य शुरू होगा।
ग्रामीणों ने पारंपरिक ढंग से नदी का स्वागत किया। महिलाओं ने मंगल गीत गाए, चुनरी ओढ़ाई, ढोल-नगाड़ों की थाप पर पुष्पवर्षा की और पूजा-अर्चना कर जयकारे लगाए।
सोजत सिटी मे पुनेश्वर धाम पर उफनती नदी का नजारा
सोजत क्षेत्र में जारी बारिश ने पुनेश्वर धाम की नदी को भी उफान पर ला दिया। तेज बहाव और ऊंची लहरों ने प्राकृतिक सौंदर्य को और निखार दिया है। श्रद्धालु मंदिर दर्शन के साथ रोमांचक दृश्यों का आनंद ले रहे हैं। पूरा क्षेत्र बारिश से हरियाली और खूबसूरती से सराबोर है।