*✍️ *वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा, सोजत न्यूज़*
सोजत। दीपावली के पावन अवसर पर सोमवार को सोजत नगर में माता लक्ष्मी की पूजा बड़े ही हर्षोल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ की गई। नगरभर में दीपों की झिलमिलाहट और पुष्पों की खुशबू से वातावरण भक्तिमय बन गया। घर-घर में लोगों ने मां लक्ष्मी, भगवान विष्णु और गणेश जी की विधिवत पूजा-अर्चना की और सुख-समृद्धि की कामना की।
शाम होते ही सोजत के हर मोहल्ले, गली और चौक में दीपों की कतारें सजाई गईं। दुकानों, घरों और मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया गया। बच्चों ने आतिशबाजी कर दीपावली का आनंद लिया तो वहीं महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में महालक्ष्मी पूजन कर विशेष आरती की।
पूजन के दौरान श्रीसूक्त और लक्ष्मी जी के विशेष मंत्रों का उच्चारण किया गया—
> “ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं महालक्ष्म्यै नमः।”
“ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्म्यै नमः।”
इन मंत्रों के साथ नगरवासी माता से अपने घर में स्थाई निवास की प्रार्थना करते रहे।
स्थानीय बाजारों में दिनभर रौनक देखने को मिली। सोना-चांदी, मिठाई और सजावट के सामान की दुकानों पर खरीददारी करने वालों की भीड़ उमड़ी रही। शाम को नगर के प्रमुख मंदिरों — श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, श्री सिद्धि विनायक मंदिर, श्री चामुंडा माता मंदिर मंदिर और महादेव मंदिर में विशेष आरती का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया।
मंदिरों में भजनों की गूंज और दीपों की ज्योति ने ऐसा वातावरण बनाया कि पूरा सोजत शहर भक्तिभाव में डूब गया।
लोगों ने इस अवसर पर अपने मित्रों, परिजनों और परिचितों को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं और मिठाइयों का आदान-प्रदान किया।
*सोजत न्यूज़ परिवार की ओर से भी समस्त नगरवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ*।
> माता लक्ष्मी आपके घर में सुख, समृद्धि और शांति का वास करें।
जय मां लक्ष्मी!


