अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। दीपावली पर्व को शांतिपूर्ण व सुरक्षित माहौल में मनाने के उद्देश्य से शनिवार शाम सोजत पुलिस चौकी परिसर में सीएलजी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डीएसपी जेठू सिंह करनोत ने की। इस दौरान सीआई देवेंद्र सिंह, नगर पालिका प्रतिनिधि और सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।
डीएसपी करनोत ने कहा कि दीपावली का त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मुख्य बाजार और सार्वजनिक स्थलों पर पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध रहेगा, तथा नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पटाखों की दुकानों के लिए सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य है। दुकानों में बजरी के कट्टे, पानी के ड्रम और दो अग्निशमन उपकरण रखना आवश्यक होगा। नियमों की अनदेखी करने पर दुकानदारों का लाइसेंस रद्द किया जाएगा।
बैठक में सीएलजी सदस्यों ने सुझाव दिए कि दीपावली के दिनों में मुख्य बाजार में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए, गोवंश को बाजार क्षेत्र से दूर रखा जाए और तेज आवाज वाली बुलेट मोटरसाइकिलों पर पाबंदी लगाई जाए। साथ ही चांदपोल गेट क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग भी की गई।
डीएसपी करनोत ने इन सुझावों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने नगर पालिका के सहायक कर्मचारी सद्दाम हुसैन, ट्रैफिक पुलिस और अन्य पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क रहने को कहा।
नगर पालिका के सहायक कर्मचारी सद्दाम हुसैन ने बताया कि दीपावली पर्व को देखते हुए दो फायर ब्रिगेड गाड़ियां (45,000 लीटर और 1,000 लीटर क्षमता वाली) और तीन पानी के टैंकर पूरी तरह तैयार हैं। फायर टीम और स्टाफ 24 घंटे सतर्क रहेंगे, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता पहुंचाई जा सके।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत फोन नंबर 92523-19471 पर सूचना दें, ताकि समय पर मदद पहुंचाई जा सके।