अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। दीपावली के शुभ अवसर पर सोजत शहर दुल्हन की तरह सजाया और संवारा गया है।नगरपालिक सोजत की यह उत्कृष्ट पहल पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।

पहली बार नगर के मुख्य बाजार में ट्रॉमा सेंटर से लेकर जैतारणिया गेट तक एक किलोमीटर से भी अधिक दूरी तक रंग-बिरंगी लाइटों से जगमग सजावट की गई है। शाम होते ही जब रोशनी चमक उठती है, तो हर सोजतवासी उसे निहार कर नगरपालिका की सराहना करता नहीं थकता।

नगरपालिका की इस शानदार पहल ने दीपावली के त्यौहार को और भी भव्य बना दिया है।

शहर के सभी चौक-चौराहों पर आकर्षक लाइटिंग की गई है, वहीं शहर में प्रवेश करने वाली सड़कों के किनारे लगे बिजली के खंभों पर तिरंगे रंगों की लाइटों से सजावट कर देशभक्ति और सौंदर्य का अनूठा संगम प्रस्तुत किया गया है।

दीपावली 2025 का स्वागत सोजतवासी पूरे हर्ष और उल्लास के साथ कर रहे हैं।बाजारों में रोशनी के साथ-साथ मिठाइयों और पटाखों की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ देखने को मिल रही है।

सोजतवासी हर त्यौहार को उत्साह से मनाने के लिए जाने जाते हैं, और दीपावली इस आनंद को कई गुना बढ़ा देती है। नवरात्रि से शुरू हुई खुशियों की यह श्रृंखला दीपावली के बाद भी कई दिनों तक बनी रहती है।

शहर के गणमान्य नागरिकों, सांसद, विधायक और भामाशाहों ने भी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए अपने संदेश सोशल मीडिया पर साझा किए हैं। देशभर में मनाए जा रहे इस सबसे बड़े पर्व की झलक सोजत में भी पूरे जोश और उमंग के साथ देखने को मिल रही है।
