सिलावट दिलशाद बानो ने प्राप्त किए 91.78 प्रतिशत अंक परिवार में छाई खुशीयां
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। मदरसा नुरुल इस्लाम प्राथमिक विद्यालय की कक्षा 4th की छात्रा दिलशाद बानो ने 91.78 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। दिलशाद का अच्छा रिजल्ट देखकर परिवार में खुशियां छाई हुई है। दादी मुन्नी आपा पिता मोहम्मद यूनुस टांक माता अफसाना ने दिलशाद का माला पहनाकर स्वागत किया और सभी को मीठाई खिलाई। नानी रुखसाना बानो, रिहाना रानू, सीमा परवीन, अब्दुल सलीम टाक, सुल्ताना बानो, मोहम्मद इमरान, जेबुनिशा, मोहम्मद नासिर खताई आदि ने खुशी का इजहार कर बधाई दी।