सोजत, 13 जून 2025।
सोजत तहसील प्रशासन ने वर्षों से बंद पड़े एक अहम आम रास्ते को खुलवाकर ग्रामीणों को बड़ी राहत पहुंचाई है। पटवार मंडल मालपुरिया के अंतर्गत ग्राम कानावास में पिछले 35 वर्षों से बंद पड़े कानावास से सोवनिया तक के रास्ते को प्रशासन ने सख्त कार्रवाई कर अतिक्रमण मुक्त करवाया। यह सराहनीय कार्य तहसीलदार डॉ. दिलीप सिंह के निर्देशन में “रास्ता खोलो अभियान” के तहत संपन्न हुआ।
इस मुहिम में राजस्व निरीक्षक श्री रूघाराम, पटवारी महेन्द्र देवड़ा, श्री प्रेमसुख झुंपेलाव तथा शिवपुरा थाना पुलिस टीम भी मौके पर सक्रिय भूमिका में रही। प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से ग्रामीणों में विश्वास का वातावरण बना और वर्षों से बंद पड़ा रास्ता अब पुनः खेतों, मंदिरों और अन्य आवश्यक स्थलों तक पहुंच का माध्यम बन गया है।
तहसीलदार डॉ. दिलीप सिंह ने बताया कि यह अभियान ग्रामीण जनजीवन को सुगम बनाने और वर्षा ऋतु से पूर्व किसानों की खेतों तक पहुंच आसान करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस प्रकार के सभी बंद रास्तों की पहचान कर उन्हें शीघ्र ही खुलवाया जाएगा।
ग्रामवासियों ने जताया आभार
गांव के बुजुर्गों और युवाओं ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इस रास्ते के बंद होने से उन्हें रोजमर्रा की गतिविधियों में भारी दिक्कत होती थी। अब खेतों, मंदिर और स्कूल तक पहुंचना आसान हो गया है। लोगों ने तहसील प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया।
प्रशासन की घोषणा: अभियान जारी रहेगा
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि “रास्ता खोलो अभियान” अब मिशन मोड पर चलेगा और अन्य बंद रास्तों की भी जांच की जाएगी। वर्षा ऋतु से पूर्व इस प्रकार की कार्रवाई ग्रामीणों के हित में निर्णायक साबित होगी।
✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
सोजत न्यूज़