अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) सोजत इकाई की ओर से वीर बाला कालीबाई प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में पाली विभाग संगठन मंत्री राजेश विश्नोई का विशेष प्रवास रहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोजत नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजू जुगलकिशोर निकुम रही। वहीं विशिष्ट अतिथियों में भाजपा सोजत मंडल अध्यक्ष कीर्ति राजेश तंवर, जुगलकिशोर निकुम,राजेश तंवर, पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष प्रवीण सांदू और महाविद्यालय प्राचार्य सुभाष नवल शामिल रहे।

मंच संचालन का कार्य नगर मंत्री हितेश राठौड़ ने किया।
कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री जेठाराम, सोजत नगर अध्यक्ष नवल किशोर, भाग संयोजक रोहित रील, इकाई अध्यक्ष अमित सिंह, हिमांशु चावरिया, निखिल मेवाड़ा, आई माता इकाई अध्यक्ष सानिया बानो, इकाई सचिव रितिका, डिंपल, विनिका, सोनल सहित सभी प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस अवसर पर प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। समारोह के अंत में अतिथियों ने विद्यार्थियों को प्रेरक संदेश देते हुए शिक्षा व संस्कारों के महत्व पर प्रकाश डाला।