अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। चंडावल थाना क्षेत्र के गांव बासना बेरा जालरा में मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई। एक बाइक सवार युवक ने महिला के गले से कंठी छीन ली और मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल पर सवार था। उसने ग्रीन कलर की शर्ट, काली पैंट और जूते पहन रखे थे तथा गले में सफेद गमछा डाला हुआ था। वारदात को अंजाम देने के बाद वह तेज रफ्तार में भाग निकला।
घटना का सीसीटीवी फुटेज और वीडियो सामने आए हैं, जिन्हें पाली पुलिस ग्रुप पर भेजा गया है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
इस दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से ग्रामीणों में रोष और दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान में जुटी