अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। सेवार्थ समर्पित वेलफेयर फाउंडेशन, सोजत द्वारा आगामी 7 नवंबर को आयोजित होने जा रहे सामूहिक विवाह समारोह को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
यह आयोजन 51 जोड़ों के जीवन का सबसे यादगार दिन बनने जा रहा है।

फाउंडेशन की पहल और समाजसेवा की भावना को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए, यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन के चेयरपर्सन एवं एमआरएस ग्रुप के फाउंडर मेघराज सिंह जी रॉयल ने सभी 51 जोड़ों के लिए विशेष उपहार के रूप में बीकानेर के ऐतिहासिक लक्ष्मी निवास पैलेस में रिसेप्शन और हनीमून का संपूर्ण आयोजन निःशुल्क करवाने की घोषणा की है।

लक्ष्मी निवास पैलेस, जो विश्व के सबसे भव्य हेरिटेज महलों में से एक है, में ठहरना अपने आप में एक सपने जैसा अनुभव है। ऐसे में नवविवाहित जोड़ों को वहां रिसेप्शन और हनीमून का अवसर मिलना किसी चमत्कार से कम नहीं है।
फाउंडेशन के फाउंडर घेरसा ने बताया कि “मेघराज सिंह जी द्वारा दिया गया यह उपहार सभी जोड़ों के लिए जीवनभर की अविस्मरणीय याद बनेगा। उनके इस अतुलनीय सहयोग के लिए सेवार्थ समर्पित वेलफेयर फाउंडेशन की पूरी टीम हृदय से आभार व्यक्त करती है।”

उन्होंने आगे बताया कि संस्था विवाह समारोह की तैयारियां पिछले छह महीनों से फाउंडेशन की टीम युद्धस्तर पर धरातल पर कार्य करते हुए कर रही है।
इस आयोजन के माध्यम से सेवार्थ समर्पित वेलफेयर फाउंडेशन ने फिर एक बार यह साबित किया है कि सेवा और समर्पण के साथ किए गए कार्य समाज में नई प्रेरणा स्थापित करते हैं।