✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
अजमेर। अजमेर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां रोडवेज बस में सफर कर रहे सोजत निवासी एक परिवार के बैग से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर चोरी हो गए। परिवार अजमेर स्टेशन से गुजरात रोडवेज बस में सवार हुआ था। रास्ते में कुछ संदिग्ध युवकों ने उनका सामान रखने में मदद की और मौका पाकर बैग से 32 तोला सोना और 150 ग्राम चांदी उड़ा ले गए।
*सोजत के छोगाराम देवासी के परिवार के साथ हुई वारदात*
सिविल लाइन थाना पुलिस के अनुसार, सोजत सिटी निवासी छोगाराम देवासी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह अपने परिवार के साथ हैदराबाद से ट्रेन द्वारा अजमेर पहुंचे थे। उनके साथ पत्नी, बेटा और अन्य छह महिलाएं भी यात्रा पर थीं। अजमेर रेलवे स्टेशन से उतरने के बाद सभी लोग ऑटो से रोडवेज बस स्टैंड पहुंचे और वहां से गुजरात रोडवेज की बस में सवार हुए।
बस में पहले से मौजूद थे संदिग्ध युवक
बस में पहले से चार-पाँच संदिग्ध युवक बैठे थे, जिन्होंने परिवार का सामान रैक में रखने में मदद की। पीड़ित ने बताया कि बस में काफी भीड़ थी, जिसके कारण कुछ बैग पीछे रखे गए — वहीं पर ये युवक बैठे थे।
रास्ते में किया ध्यान भटकाकर सोना-चांदी गायब
छोगाराम के अनुसार, यात्रा के दौरान उन युवकों ने बातों में उलझाकर एक बैग से 32 तोला सोना और 150 ग्राम चांदी के जेवर गायब कर दिए। बस जब मांगलियावास के पास पहुंची, तब वे संदिग्ध युवक अचानक बस से उतर गए।
* *घर पहुंचने पर टूटा सच का झटका*
परिवार जब सोजत पहुंचा और बैग खोला, तो उसमें से सारा सोना-चांदी गायब मिला। उन्होंने तुरंत सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अजमेर बस स्टैंड तथा मांगलियावास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की तैयारी में है।
पुलिस की जांच जारी
सिविल लाइन थाना पुलिस अब बस स्टैंड और मार्ग के सीसीटीवी फुटेज के जरिए संदिग्ध युवकों की तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों का जल्द ही सुराग मिल सकता है।
पुलिस अपील: यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि यात्रा के दौरान अनजान लोगों की मदद से सामान रखने से बचें और कीमती सामान हमेशा अपनी निगरानी में रखें।
संपर्क सूत्र: सिविल लाइन थाना, अजमेर
रिपोर्टर: ✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा, सोजत
रोडवेज बस में बड़ी चोरी: सोजत परिवार के बैग से 32 तोला सोना और 150 ग्राम चांदी गायब, अजमेर से सवार हुए थे गुजरात रोडवेज बस में बदमाश

Leave a comment
Leave a comment