सोजत रोड़़ से अक्षय कुमार सैन की रिपोर्ट।
सोजत रोड। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार शाम शहर में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया।
संचलन शाम 5:45 बजे आई माताजी मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर मालियों का बास, फूलाद मार्ग, सुभाष मार्ग, मुख्य बाजार, बगड़ी मार्ग सहित नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय प्रांगण में सम्पन्न हुआ।
पथ संचलन के दौरान शहरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर संघ स्वयंसेवकों का स्वागत किया। पूरे मार्ग में देशभक्ति के नारे गूंजते रहे और अनुशासित पंक्तियों में स्वयंसेवकों का कदमताल देखते ही बनता था।
इस अवसर पर सोजत रोड मंडल के अंतर्गत आने वाले धुंधला, सवराड़, दादीया, बोरनडी और मुसालिया गांवों के स्वयंसेवक, कार्यकर्ता और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आयोजन में उत्साह और अनुशासन का सुंदर समन्वय देखने को मिला।