रक्त के जरूरतमंदों के लिए फरिश्ता बनकर सामने आ रहे हैं प्रकाश राठौड़
रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। निकटवर्ती ग्राम दोरनाडी हाल मुकाम बैंगलोर निवासी रक्तदान महादान गो भक्त संगठन मैसूर बेंगलुरु के राष्ट्रीय संस्थापक व गोपुत्र सेना जिला प्रचारक गोपुत्र प्रकाश राठौड़ रक्त के जरूरतमंदों के लिए फरिश्ता बनकर सामने आ रहे हैं जीत हॉस्पिटल जोधपुर में एक किडनी का मरीज भर्ती था उसे ऑपरेशन के वक्त सात यूनिट रक्त की जरूरत थी। जो उपलब्ध नहीं हो रहा था उसके लिए संपर्क सूत्रों से प्रकाश राठौड़ से बात की गई उन्होंने बेंगलुरु में बैठे जोधपुर लॉटरी क्लब से अरेंज करवा कर मरीज की जान बचाई। तीन यूनिट में रवि मेवाड़ा दिनेश मेवाड़ा और नरेंद्र सिंह राठौड़ जोधपुर का सहयोग रहा। प्रकाश राठौड़ लंबे समय से निस्वार्थ रक्त के जरूरतमंद मरीजों की सहायता कर रहे हैं उन्होंने अब तक हजारों लोगों की रक्त उपलब्ध करा कर जान बचाई है।