ग्राम रासलियावास (रियाँ बड़ी)में 75 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया

अब्दुल समद राही

=================

Contents
ग्राम रासलियावास (रियाँ बड़ी)में 75 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया 26 जनवरी 2024 को राजकीय उच्च माध्य मिक विद्यालय,रासलियावास (रिंयाबड़ी)में 75 वा गणतंत्र दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया।छात्रों ने परेड,ध्वज सलामी,पी टी सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस अवसर पर वर्तमान सरपंच श्रीभेराराम जी,पूर्व सरपंच श्री चैनसिंह जी,वयोवृद्ध नागरिक श्रीभंवरसिंह जी, अमीन साहेब सहित गांव के अनेक गणमान्य नागरिक गण विद्यालय प्रांगण में उपस्थित हुए।इस अवसर पर इस विद्यालय से सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक श्री तेजाराम जी ज्याणी द्वारा छात्र हित एवं विद्यालय विकास हेतु 51,000/- रु.की राशि विद्यालय को भेंट की गई।इस मौके पर प्रधानाचार्य अखिलेश शर्मा ने भामाशाह का व सभी उपस्थित जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस समारोह में श्रीसम्पत राज,दिनेशडांगा,नेहपालसिंह,भगवतसिंह,ज्ञानसिंह,रामेश्वरलाल,चन्द्रप्रकाश खदाव,दिनेश फ़रोलिया, गरिमा मैडम आदि सहित स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित थे।

रिपोर्टर – नथमल शर्मा,कौशिक मेडता सिटी

ग्राम रासलियावास (रियाँ बड़ी)में 75 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया 26 जनवरी 2024 को राजकीय उच्च माध्य मिक विद्यालय,रासलियावास (रिंयाबड़ी)में 75 वा गणतंत्र दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया।छात्रों ने परेड,ध्वज सलामी,पी टी सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर वर्तमान सरपंच श्रीभेराराम जी,पूर्व सरपंच श्री चैनसिंह जी,वयोवृद्ध नागरिक श्रीभंवरसिंह जी, अमीन साहेब सहित गांव के अनेक गणमान्य नागरिक गण विद्यालय प्रांगण में उपस्थित हुए।
इस अवसर पर इस विद्यालय से सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक श्री तेजाराम जी ज्याणी द्वारा छात्र हित एवं विद्यालय विकास हेतु 51,000/- रु.की राशि विद्यालय को भेंट की गई।
इस मौके पर प्रधानाचार्य अखिलेश शर्मा ने भामाशाह का व सभी उपस्थित जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस समारोह में श्रीसम्पत राज,दिनेशडांगा,नेहपालसिंह,भगवतसिंह,ज्ञानसिंह,रामेश्वरलाल,चन्द्रप्रकाश खदाव,दिनेश फ़रोलिया, गरिमा मैडम आदि सहित स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment