समाजसेवी मोहम्मद शाहीद सिलावट “राष्ट्र रत्न गौरव पुरस्कार 2023-2024” से सम्मानित

अब्दुल समद राही
रक्तवीर मोहम्मद शाहिद सिलावट

मेड़ता। ग्लोबल इंटरनेशनल फाउंडेशन टीम संस्था के चौथे वर्धापन दिवस के अवसर पर मेड़ता सिटी के निवासी समाजसेवी मोहम्मद शाहीद सिलावट को संस्थान की ओर से “राष्ट्र रत्न गौरव पुरस्कार 2023-2024” से सम्मानित किया गया।
संस्थान की संस्थापक अध्यक्षा डॉ.मनीषा ठाकरे ने इस अवसर पर कहा कि श्री मोहम्मद शाहीद सिलावट साहब ने अपने जीवन में 27बार रक्तदान कर एक मिसाल पेश की है। रक्तदान से जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जाती है। इसके अलावा आपने कोरोना काल में भी राशन सामग्री,पके हुआ भोजन के पैकेट,मास्क,सैनेट्राइज वितरण कर बेमिसाल कार्य किया था। आप बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में और लोगों को रक्त उपलब्ध करवाने का उल्लेखनीय कार्य भी निस्वार्थ भाव से कर रहे हैं। कुछ समय पहले जनाना हॉस्पिटल, अजमेर में एक मरीज को ओ पोजीटिव रक्त की व्यवस्था भी शाहीद सिलावट साहब ने मेरे एक मैसेज पर अल्प समय में करवा कर हम सबका दिल जीत लिया।इनकी इसी निस्वार्थ सेवा भावना से प्रभावित होकर हमारी संस्थान ने इन्हें यह सम्मान पत्र प्रदान करने का फैसला किया है। संस्थान के आगामी स्थापना दिवस पर श्री मोहम्मद शाहीद सिलावट को एक भव्य समारोह में यह सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। फिलहाल इनको ऑनलाइन सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जा रहा है।

Share This Article
Leave a comment