सेमेस्टर प्रथम में प्रवेश हेतु वरीयता एवं प्रतीक्षा सूचियां जारी
11 जुलाई तक करवाना होगा दस्तावेज सत्यापन एवं शुल्क जमा

वरिष्ठ पत्रकार पवन पहाड़िया डेह नागौर की रिपोर्ट
लाडनूं, दिनांक: 08 जुलाई 2025
राजकीय कन्या महाविद्यालय, लाडनूं में सत्र 2025-26 के लिए स्नातक प्रथम वर्ष (सेमेस्टर-1) में प्रवेश हेतु प्रथम वरीयता सूची एवं प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। जिन छात्राओं का नाम इन सूचियों में सम्मिलित है, उन्हें सूचित किया जाता है कि वे दिनांक 11 जुलाई 2025 तक प्रवेश प्रक्रिया की समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करें।
प्राचार्य डॉ. गजादान चारण ने बताया कि छात्राओं को महाविद्यालय आने से पूर्व नजदीकी ई-मित्र केन्द्र से निम्नलिखित दस्तावेज निकालना अनिवार्य है:
बधाई पत्र (Congratulations Letter)
वेरिफिकेशन प्रोफॉर्मा (Verification Proforma)
इसके साथ-साथ निम्नलिखित मूल दस्तावेजों एवं उनकी एक-एक छायाप्रति के साथ महाविद्यालय में दस्तावेज सत्यापन हेतु उपस्थित होना आवश्यक है:
प्रवेश हेतु भरा गया मूल आवेदन पत्र, कक्षा 10वीं की अंकतालिका की प्रति, कक्षा 12वीं की अंकतालिका की प्रति, मूल स्थानांतरण प्रमाणपत्र (TC), मूल चरित्र प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र की प्रति(यदि लागू हो) तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज (यदि कोई हो)
प्रवेश नोडल अधिकारी सुरेंद्र कागट ने बताया कि दस्तावेज सत्यापन के पश्चात ही छात्रा ई-मित्र केन्द्र पर जाकर निर्धारित प्रवेश शुल्क जमा करवा सकती है। शुल्क जमा करने के बाद ही प्रवेश को अंतिम रूप प्रदान किया जाएगा।
यह स्पष्ट किया जाता है कि यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा अंतिम तिथि तक दस्तावेज सत्यापन एवं शुल्क जमा नहीं किया गया, तो उसका नाम प्रवेश प्रक्रिया से स्वतः निरस्त कर दिया जाएगा।
प्रतीक्षा सूची में शामिल छात्राओं को भी निर्देशित किया जाता है कि वे अन्य चयनित छात्राओं की भांति 11 जुलाई 2025 तक समस्त दस्तावेज जमा कर शुल्क अदा करें। तभी उन्हें प्रवेश हेतु पात्र माना जाएगा।
छात्राएं समय की महत्ता को समझते हुए निर्धारित तिथि से पूर्व प्रवेश संबंधी समस्त प्रक्रियाएं पूर्ण करें।