अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत/आलावास- राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, आलावास (पीईईओ रेन्दडी) के मेधावी छात्र गजेंद्र बोस पुत्र महेश बाबू बोस ने राष्ट्रीय मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS) में चयनित होकर न सिर्फ अपने विद्यालय, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि गजेंद्र की मेहनत, लगन और नियमित अभ्यास का परिणाम है।
गजेंद्र की इस सफलता ने यह सिद्ध कर दिया है कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी भी समर्पण और सही मार्गदर्शन से बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं। इस प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप के तहत गजेंद्र को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त होगी, जिससे वह भविष्य की शिक्षा और लक्ष्य की दिशा में और मजबूती से आगे बढ़ सकेगा।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमर लाल ने गजेंद्र को बधाई देते हुए कहा,
“यह हमारे विद्यालय की शैक्षणिक परंपरा को आगे बढ़ाने वाला क्षण है। पिछले वर्ष हमारे दो छात्र सुनील कुमार और अक्षय बोस भी इस स्कॉलरशिप के लिए चयनित हुए थे। गजेंद्र की यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बनेगी।”
गजेंद्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों, माता-पिता और सतत अभ्यास को दिया।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोहम्मद रफ़ीक ने भी गजेंद्र की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा,
“गजेंद्र बोस की यह सफलता पूरे सोजत ब्लॉक के लिए गर्व की बात है। यह दिखाता है कि हमारे ग्रामीण विद्यालयों में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।”
स्थानीय ग्रामीणों, अभिभावकों और विद्यालय परिवार ने गजेंद्र को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह उपलब्धि निश्चित ही अन्य विद्यार्थियों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।