राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सियाट में भामाशाह ने किया कंप्यूटर भेंट
भामाशाह का किया बहुमान


वरिष्ठ पत्रकार कालूभाई खजवाणिया सियाट की रिपोर्ट
सोजत। निकटवर्ती ग्राम सियाट के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भामाशाह त्रिलोक राम ने कंप्यूटर भेट किया प्रभारी डॉक्टर संतोष चौधरी ने बताया कि संस्थान के सीनियर नर्सिंग ऑफिसर उदाराम चौधरी की विदाई समारोह में उपस्थित जन समुदाय के सामने जब संस्थान पर कंप्यूटर की आवश्यकता की मांग रखी गई जिस पर उदाराम चौधरी ने वहां पर उपस्थित भामाशाह व उनकी भांणजे त्रिलोक राम को प्रेरित कर संस्थान पर तुरन्त प्रभाव से कंप्यूटर भेंट की घोषणा करवा दी भामाशाह ने भी बिना देरी किए मामा से प्रेरित होकर संस्थान पर कंप्यूटर भेट कर दिया। इस अवसर पर भामाशाह ने कहा कि यह चिकित्सालय हमारे परिवार की तरह हैं यहा काम पर करके शुकून मिलता है मैं आगे भी अस्पताल के लिए किसी भी काम के लिए तैयार रहूंगा इस अवसर संस्थान प्रभारी डॉक्टर संतोष चौधरी ने भामाशाह त्रिलोक राम का साल ओढाकर बहुमान किया व धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में उदाराम चौधरी, जसराम चौधरी, सुरेश चौधरी सहित समस्त पीएचसी स्टाफ तथा गणमानिया नागरिक उपस्थित रहे।
