सोजत। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार नवगठित सोजत सिटी नगर कांग्रेस कमेटी में जनाब गयूर अहमद कुरैशी को सचिव पद पर मनोनीत किया गया।
इस नियुक्ति पर शहर कांग्रेस समर्थकों, पदाधिकारियों एवं समाजबंधुओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेतृत्व का आभार जताया।
गय्यूर अहमद लंबे समय से समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं और पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में हमेशा कांग्रेस की नीतियों व जनहितकारी योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने का कार्य करते आए हैं। वे समाज व पार्टी में एक सेवाभावी एवं सर्वप्रिय व्यक्ति के रूप में पहचान रखते हैं।
गय्यूर अहमद के सचिव नियुक्त होने पर पीर सैयद वाजिद अली साहब, पीर सैय्यद जुल्फिकार अली साहब, पीर सैय्यद साजिद अली साहब, श्री सत्यनारायण टांक, श्री निहाल सिंह दहिया, मनीष पालरिया, श्री जमिलुर्हमान कादरी, श्री पुनीत दवे, अनीता राठौड़, यासीन शाह, इंदिरा पंवार, नरपतसिंह दहिया, असलम खां मेहर, मास्टर सलीम खान, इमरान सिलावट, अकरम खान, युनुस खान, नजीर शाह, फकीर मोहम्मद, आसिफ खान, रज्जाक भाई कुरैशी, रूसतम शाह, लियाकत कुरैशी, शोएब कुरैशी, रूसतम कुरैशी, वाजिद कुरैशी, शहजाद खान, फिरोज खान, आरिफ तेली, सत्तार घोसी, अब्दुल गनी ताजक, अब्दुल समद राही, डॉ. रशीद गौरी, फकीर मोहम्मद पठान, वसीम सिलावट सहित अनेक कार्यकर्ताओं व समाजबंधुओं ने बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।