सोजत सिटी। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा प्रायोजित नेब स्किल कौशल प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत अर्यमा सेवा समिति द्वारा संचालित ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट एवं हेयर स्टाइलिस्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समिति कार्यालय में हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक विपिन चुघ रहे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं टूलकिट वितरित किए और उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नाबार्ड ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक सशक्तिकरण हेतु कई विकासात्मक योजनाएं चला रहा है।

आत्मनिर्भरता की ओर महिलाओं का कदम
चुघ ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से महिलाएं स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं। संस्था अध्यक्ष ने भी घोषणा की कि प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद इच्छुक महिलाओं को ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे वे अपने कौशल को व्यवसाय में बदल सकें।

कार्यक्रम की विशेषताएं
संस्था समन्वयक श्रीमती विजयलक्ष्मी ने प्रशिक्षण की विस्तृत जानकारी दी और कोर्स के दौरान सिखाई गई ब्राइडल मेकअप व हेयर स्टाइल तकनीकों का विवरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य
समापन समारोह में गजेंद्र गहलोत, संजय परिहार सहित कई गणमान्य नागरिक एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे।