अब्दुल समद राही वरिष्ठ पत्रकार
ईद मिलादुन्नबी पर ड्राई डे घोषित करने की मांग
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

सोजत। ईद मिलादुन्नबी 5 सितंबर 2025 के मौके पर राज्य में ड्राई डे घोषित करने की मांग को लेकर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन द्वारा मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी मर्सिगा राम जांगिड़ को ज्ञापन सौंपा। ईद मिलाद-उन-नबी के दिन शराब सहित नशीले पदार्थ के सेवन पर पाबंदी लगाने की मांग की। इस दौरान ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन के विधानसभा अध्यक्ष नियामत अली रंगरेज, जावेद अली रंगरेज, उपाध्यक्ष वकील सिलावट, सचिव नौशाद अली रंगरेज सोशल मीडिया इंचार्ज इमरान खान संगठन मंत्री जहांगीर सिलावट, संगठन मंत्री इरफान बागड़ी, प्रवक्ता नदीम खान, जावेद सिलावट, मुक्तदीर सिलावट, अब्दुल रशीद टाक, अफजल सिलावट ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन सभी पद अधिकारी सहित मुस्लिम समाज के कई लोग मौजूद रहे।
