जोधपुर। टीपू सुल्तान सेवा संस्थान द्वारा रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस एवं जश्ने ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में 31 अगस्त 2025 को सुबह 9 बजे से रक्तशाला, गीता भवन के सामने जोधपुर में 5वां विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।
इस शिविर के प्रचार हेतु मिशन कौमी एकता संस्थान की जोधपुर टीम द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया।
पोस्टर विमोचन के अवसर पर उपस्थित
मो. आशिक, युसूफ रज़ा खान, रियाज मुल्लाजी, अतिक सिद्दीकी, अल्लानूर गौरी, साहिद भाई पत्रकार, शाहिद खान, आमिर रज़ा एवं अरहान रज़ा आदि उपस्थित रहे।
टीपू सुल्तान सेवा संस्थान के सदस्य भी रहे मौजूद
संस्था प्रमुख सरफराज खान के साथ लाल मोहम्मद अब्बासी, मोहम्मद अल्ताफ, सरफुद्दीन मसूदी, अब्दुल रहमान, शाहरुख खान SS, जावेद खान, साहिल, जय शर्मा, इस्माइल अंसारी एवं नोमान अंसारी ने भी कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।
यह शिविर समाज में एकता और सेवा भाव को प्रोत्साहित करने का संदेश देगा।