अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत सिटी/जोधपुर। देश के प्रथम एवं अग्रणी पत्रकार संगठन इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) का दो दिवसीय 131वां राष्ट्रीय अधिवेशन गुरुवार को माहेश्वरी भवन, रातानाड़ा, जोधपुर में भव्य रूप से प्रारंभ हुआ।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जोधपुर के महाराजा एवं पूर्व सांसदश्री गजसिंह ने कहा कि पत्रकार समाज के सच्चे सेवक हैं और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में निष्पक्ष व सटीक समाचार आमजन तक पहुंचाते हैं। उन्होंने सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कानून बनाने की मांग की।

विशिष्ट अतिथि जोधपुर महापौर कुन्ती देवड़ा ने कहा कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में पत्रकारों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया की महत्ता को नकारा नहीं जा सकता।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेशाध्यक्ष उपेंद्रसिंह राठौड़ ने अधिवेशन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पत्रकारों की एकजुटता और उनकी समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करना इस आयोजन का मुख्य लक्ष्य है।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार आयशा खानम, मनवीरसिंह चुण्डावत, विक्रमसिंह सहित कई वक्ताओं ने पत्रकार सुरक्षा कानून की सख्त आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर कर्तव्य निभाता है, लेकिन उसे अपेक्षित सुरक्षा नहीं मिलती।

अधिवेशन में त्रिपुरा, बंगाल, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों से आए पत्रकारों ने शिरकत की और हिज हाइनेस गजसिंह को अपने-अपने प्रदेशों की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए। सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

अधिवेशन में प्रदेश प्रतिनिधि अरुण जोशी, पाली जिलाध्यक्ष संदीप राठौड़, सोजत उपखंड अध्यक्ष कैलाश गहलोत, मीठालाल पंवार, भुवनेश टांक, महावीर गहलोत, अब्दुल समद राही, हरीश गहलोत, ओमप्रकाश बौराणा, अशोक गहलोत, ओमप्रकाश चौहान, गोविंद्र गर्ग आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई। वहीं नंदकिशोर, अश्विनी व्यास, डॉ. लक्ष्मण मोतीवाल, योगेश दवे, रामदयाल सागर, पाबुराम सरगरा, श्याम चौहान बिलाड़ा, अनिल मारू (मारवाड़ जंक्शन), मुकेश धनला सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
अधिवेशन का समापन शुक्रवार को होगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सदस्य राजेंद्र गहलोत, विधि मंत्री जोगाराम पटेल, पशुपालन एवं देवस्थान मंत्री जोगाराम कुमावत, उद्योग व खेल मंत्री के.के. विश्नोई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, महापौर वनिता सेठ, विधायक अतुल भंसाली, देवेन्द्र जोशी, प्रतापपुरी, पाबुराम विश्नोई, गीता बरवड़ सहित कई अतिथि शिरकत करेंगे।