अकरम खान की रिपोर्ट।
जोधपुर। जीत मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जेएमसीएच) में इंटरनेशनल सोसायटी फॉर द ह्यूमन वेलफेयर एंड रिहेबिलिटेशन (ईश्वर), नई दिल्ली एवं केबीएच के सहयोग से पाँच दिवसीय निशुल्क सर्जरी एवं कृत्रिम अंग शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

शिविर में ऑस्ट्रिया से आए अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 16 बच्चों के पैरों व टखनों की जटिल सर्जरी निशुल्क की। हाथ और पैरों की जन्मजात समस्याओं से जूझ रहे इन बच्चों के लिए यह सर्जरी जीवन में नया उजाला लेकर आई है। अब ये बच्चे सीधे खड़े होकर और चलकर सामान्य जीवन जी सकेंगे।
शिविर में सेवा देने वाली ऑस्ट्रिया की टीम में फुट एंड एंकल सेंटर के प्रमुख प्रो. डॉ. अन्र्स्ट ऑर्थनर, फुट एंड एंकल सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. डर्क फ्रैंक युएमलर, तथा फुट क्लिनिक अपर ऑस्ट्रिया की सह-संस्थापक एवं एडमिन हेड वेरोनिका गैटरमायर शामिल रहीं।

शिविर का मुख्य उद्देश्य असमर्थ बच्चों को उन्नत उपचार उपलब्ध करवाना और उनकी देखभाल को और बेहतर बनाना था। संस्था द्वारा अप्रैल माह में पुनः शिविर आयोजित करने की घोषणा भी की गई।
जेएमसीएच की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रंजना माथुर ने बताया कि ऑस्ट्रिया के विशेषज्ञों ने स्थानीय डॉक्टरों के साथ नवीनतम तकनीकों, उपचार विधियों और अंतरराष्ट्रीय मानकों की जानकारी साझा की।
बीते दिनों आयोजित एक स्क्रीनिंग कैंप में 50 बच्चों की जांच की गई थी, जिनमें से 16 बच्चों को सर्जरी के लिए चयनित किया गया। जरूरतमंद बच्चों को कृत्रिम अंग भी उपलब्ध कराए गए।
जेएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ. दीपक वर्मा ने कहा कि कॉलेज हमेशा से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। ऐसे अंतरराष्ट्रीय शिविर न केवल बच्चों के उपचार की गुणवत्ता बढ़ाते हैं, बल्कि डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ को विश्व स्तरीय विशेषज्ञता से रूबरू होने का अवसर भी प्रदान करते हैं।
