अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान के निर्देशानुसार संपूर्ण राज्य मे मतदाता सुचियो के गहन पुनरीक्षण का कार्यकम जारी है। जिले में भी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन परवान पर है।
इसी संदर्भ मे निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा निर्वाचन क्षैत्र सोजत मासिंगाराम जागिंड ने गणना प्रपत्र फिडिंग मे न्युन लक्ष्य प्राप्ति वाले बुथ संख्या 106 सुनिल गर्ग रूपावास. बुथ संख्या 095, 096,097 साण्डिया का सधन निरीक्षण किया गया।

इस दौरान मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य के लिए लगाये गये ग्राम विकास अधिकारी व पंचायत सहायको को आवश्यक दिशानिर्देश दिये साथ ही प्रतिदिवस गणना प्रपत्र को प्रतिदिन संग्रहण करने बाबत कार्ययोजना बनाने पर जोर दिया। साथ ही संबंधित बीएलओ को निर्देशित किया गया कि मतदाता सुची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम एक समयबद्ध कार्यक्रम हे अतः बुथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं का डेटा संकलन, परिगणना प्रपत्रों की पूर्ति एवं मैपिंग कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें ताकि अभियान का लक्ष्य समय पर हासिल किया जा सके।
इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी असलम खिलजी,निर्मला चौहान, रुपाराम, सांडिया सरपंच माणकचन्द सिलोडा, ग्राम विकास अधिकारी कमलेश पालीवाल, कनिष्ठ सहायक सुनिता चौधरी बुथ लेवल अधिकारी बाबुलाल, महेंद्र कुमार,विनोद वैष्णव व हरेंद्र सोऊ उपस्थित थे।
