सोजत। सक्षम सेवा केंद्र सोजत एवं दिव्यंग सेवा संस्थान पाली के तत्वाधान में सक्षम दिव्यांग जन चेतना रथ यात्रा का शुभारंभ हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता भामाशाह समाजसेवी अनोप सिंह जी लखावत, मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती शोभा चौहान , विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मंजू जुगल किशोर निकुमं,सक्षम सेवा संस्थान के प्रांतीय सचिव सुरेश जी मेवाड़ा , आत्मानन्द जी महाराज , अर्जुन दास जी महाराज , भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरपत जी सोलंकी , सोजत प्रधान श्रीमती धोबली देवी,उप प्रधान कन्हैयालाल जी ओझा और पीएमओ डॉ राजेश जी गुप्ता कार्यक्रम के मंच पर उपस्थित रहे।

रथ यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर सोजत के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम में सक्षम के जलाराम देवासी ने कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत की उन्होंने बताया कि यह दिव्यांग जन चेतना यात्रा लगातार 40 दिन तक पाली जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर जाएगी और दिव्यांग जनों के प्रति जन जागरण सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं सर्वेक्षण का कार्य करेगी ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती जी शोभा जी चौहान ने कहा कि सक्षम दिव्यांग जनों के लिए अत्यधिक श्रेष्ठ कार्य कर रही है सक्षम के मंच द्वारा सोजत सहित संपूर्ण पाली जिले के दिव्यांगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है इसके लिए सक्षम संगठन का हार्दिक आभार अभिनंदन कार्यक्रम में श्रीमान जुगल किशोर जी निगम ने दिव्यांग जनों के लिए हमेशा खड़े रहने का वादा किया ।

कार्यक्रम में सक्षम के प्रांत सचिव श्री सुरेश जी मेवाड़ा ने सक्षम के कार्यों की जानकारी प्रदान की साथ ही जोधपुर प्रांत में होने वाले सक्षम के बड़े कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की,संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में आयोजित इस दिव्यांग जन चेतना यात्रा के द्वारा सक्षम प्रत्येक गांव ढाणी में जाकर दिव्यांग जनों के हितों की बात करेगा और सेवा का कार्य करेगा।

20 नवंबर को जयपुर में आयोजित होने वाले आभार अभिनंदन कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी जी रहेगी और वहां पर जोधपुर प्रांत के लिए बहुत महत्वपूर्ण घोषणाएं होगी। प्रांत सचिव श्री सुरेश जी मेवाड़ा ने इस सक्षम सेवा संस्थान के बारे में विशेष जानकारी दी ।

इस कार्यक्रम में आज करीब 150 दिव्यांग जनों ने भागीदारी निभाई और यात्रा को ट्रॉमा भवन राजकीय चिकित्सालय सोजत सिटी से रवाना किया ।

आज की यात्रा रामासनी बाला, खरिया नींव, मेव होते हुए रात्रि विश्राम रेपडावास में होगा। इस अवसर पर सक्षम के अध्यक्ष मनोहर जी जोशी ने आभार प्रकट किया ।

इस अवसर पर मंच संचालन सक्षम के जिला सचिव पंकज जी सेन , SP सर, श्रवण जी उपाध्याय ने किया । सक्षम उपाध्यक्ष डॉ मांगीलाल जी , डॉ एच एन योगी ,सक्षम केंद्र प्रमुख रवि जी मेवाड़ा , भवानी शंकर जी सोनी , ममता वैष्णव मीठालाल जी, जुगल किशोर जी, ब्लॉक अध्यक्ष बुधाराम जी, भागीरथ जी नारायण जी , श्री सुरेश कुमार जी ओझा,रामस्वरूप जी भटनागर पारसमल जी , पुष्पतराज जी मुणोत, केंद्र संचालक तरुण मेवाड़ा और सामाजिक संस्थाएं के गणमान्य अध्यक्ष एंव सदस्य कार्यक्रम मे मोजूद रहे।
