रियाद/नई दिल्ली। सऊदी अरब में सोमवार रात एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 42 भारतीयों की मौत होने की आशंका है। यह हादसा मक्का से मदीना जा रही उमराह यात्रियों की बस के एक डीज़ल टैंकर से टकराने के बाद हुआ। हादसा इतना भीषण था कि बस क्षतिग्रस्त होकर आग की लपटों में घिर गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक..
हादसे का शिकार हुए सभी लोग तेलंगाना के हैदराबाद के रहने वाले थे और उमराह की रस्में पूरी करने के बाद मदीना की ओर बढ़ रहे थे। बस में कुल 43 यात्री थे, जिनमें से सिर्फ एक व्यक्ति जीवित बचा है। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

11 बच्चे और 20 महिलाएं भी शामिल..
हादसे में जान गंवाने वालों में 20 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं। मौके पर स्थिति इतनी गंभीर थी कि कई शव पहचानने लायक नहीं बचे। हादसा भारतीय समयानुसार रात करीब 1:30 बजे मुफरीहाट इलाके में हुआ।

भारतीय दूतावास की हेल्पलाइन सक्रिय..
घटना के बाद सऊदी अरब में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने एक 24 घंटे चालू हेल्पलाइन शुरू की है। जानकारी या सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर 8002440003 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा दूतावास ने एक कंट्रोल रूम भी सक्रिय किया है, जहाँ से लगातार राहत और सहायता के प्रयासों की निगरानी की जा रही है।
भारत सरकार और सऊदी प्रशासन मिलकर मामले की जांच कर रहे हैं। हादसे की खबर फैलते ही मृतकों के परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई है।
