सोजत रोड। शहर स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में शुक्रवार और शनिवार को जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर की गई।
मंडी सचिव आरती ने बताया कि कृषि विपणन निदेशालय, जयपुर के निर्देशानुसार भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 1 नवंबर से 15 नवंबर तक यह पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मंडी परिसर में हमालों और व्यापारियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के साथ-साथ अन्य विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में व्यापार मंडल अध्यक्ष सोहनलाल सुथार, नरेश वैष्णव, प्रेम प्रकाश नायक, अब्बास, कानाराम, भोलाराम, घेवर बावरी, पारस, चुन्नीलाल, राजेन्द्र सिंह, जोराराम, घेवर राम, मनोज जोशी, शब्बीर सहित कई अन्य व्यापारी और कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी को योजनाओं के लाभ, पात्रता और प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई।
जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा के माध्यम से समाज के वंचित वर्गों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे उन्हें सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
